Samachar Nama
×

जूते चप्पल से जुड़ा है शनि के शुभ-अशुभ होने का संकेत

शनि को बहुत ही क्रूर और पापी ग्रह माना जाता हैं। मगर शनि की टेढ़ी नजर किसी व्यक्ति की कुंडली में पड़ जाती हैं,तो उसे कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। बनते हुए कार्य बिगड़ने लगते हैं। वही दूसरी ओर अगर शनिदेव की कृपा एक बार जिस किसी को मिल जाती हैं।
जूते चप्पल से जुड़ा है शनि के शुभ-अशुभ होने का संकेत

शनि को बहुत ही क्रूर और पापी ग्रह माना जाता हैं। मगर शनि की टेढ़ी नजर किसी व्यक्ति की कुंडली में पड़ जाती हैं,तो उसे कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। बनते हुए कार्य बिगड़ने लगते हैं। वही दूसरी ओर अगर शनिदेव की कृपा एक बार जिस किसी को मिल जाती हैं। वह व्यक्ति राजा के समान हो जाता हैं। धन, मान-सम्मान और वैभव से वह व्यक्ति मालामाल हो जाता हैं। हम अपने दैनिक जीवन में होने वाले छोटे-मोटे संकेतों से जान सकते हैं,कि शनि देव हमारे ऊपर प्रसन्न हैं या​ फिर नहीं। शनि का संबंध पैरों से खास होता हैं। इसलिए शनि की कृपा पाने के लिए जुते-चप्पलों से जुड़े कुछ उपाय से आप शनि देव को खुश का सकते हैं।जूते चप्पल से जुड़ा है शनि के शुभ-अशुभ होने का संकेत

मंदिर में कई बार भगवान के दर्शन करने के बाद आपके जूते या फिर चप्पल चोरी या ​गुम हो जाते हैं। यह घटना आपके लिए शनि के शुभ संकेत की ओर इशारा करती हैं। यानि शनि आपका पीछा छोड़ने वाले हैं। जो भी व्यक्ति घर के अंदर जूत-चप्पल पहनकर आता हैं। इसके साथ घर में राहु और केतु जैसे पापी ग्रह भी घर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं। घर के मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए। इससे नकारात्मक शक्ति प्रवेश करती हैं।जूते चप्पल से जुड़ा है शनि के शुभ-अशुभ होने का संकेत

वही शनि की अशुभ छाया से बचने के लिए शनिवार के दिन काले रंग की चमड़े की चप्पल या फिर जूते को मंदिर के बाहर उतार कर बिना पलटे वापस आने से शनि दोष से छुटकारा मिलता हैं। फटे और पुराने जूते पहनने से शनि की अशुभ छाया और घर पर दरिद्रता आती हैं।जूते चप्पल से जुड़ा है शनि के शुभ-अशुभ होने का संकेत जूते चप्पल से जुड़ा है शनि के शुभ-अशुभ होने का संकेत

Share this story