Samachar Nama
×

गोल्फ : हीरो महिला इंडियन ओपन में हिस्सा लेंगी 30 देशों की 120 खिलाड़ी

हीरो महिला इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के 12वें संस्करण में 30 देशों की 120 स्टार खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। 18 से 21 अक्टूबर तक डीएलएफ गोल्फ एवं कंट्री क्लब में होने वाले इस आयोजन की पुरस्कार राशि बढ़ाकर पांच लाख डॉलर कर दी गई है। साथ ही इसके सभी चार दिनों के मुकाबलों
गोल्फ : हीरो महिला इंडियन ओपन में हिस्सा लेंगी 30 देशों की 120 खिलाड़ी

हीरो महिला इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के 12वें संस्करण में 30 देशों की 120 स्टार खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। 18 से 21 अक्टूबर तक डीएलएफ गोल्फ एवं कंट्री क्लब में होने वाले इस आयोजन की पुरस्कार राशि बढ़ाकर पांच लाख डॉलर कर दी गई है। साथ ही इसके सभी चार दिनों के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। यही नहीं, यह टूर्नामेंट पहली बार 72 होल का होगा।

इस टूर्नामेंट में मौजूदा चैम्पियन फ्रांस की केमिल चेवालियर कई नामी-गिरामी विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों की चुनौती के बीच एक बार फिर यह खिताब अपने नाम करना चाहेंगी।

अन्य विदेशी खिलाड़ियों में पूर्व चैम्पियन स्वीडन की केरोलिन हेडवाल (बीते महीने लेकोस्ट लेडीज ओपन दे फ्रांस की विजेता), 2016 एलईटी आर्डर आफ मेरिट की विजेता तथा थाईलैंड लेडीज ओपन की विजेता थाईलैंड की कन्यालक प्रेदासत्तजीत, आस्ट्रेलियन लेडीज क्लासिक की विजेता सेलिन बाटियर प्रमुख हैं।

पुरस्कार राशि के मामले में यह हीरो इंडियन ओपन (पुरुष) के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट हो गया है। 2017 की तुलना में इस आयोजन की पुरस्कार राशि में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। 2007 में शुरू हुए इस टूनार्मेंट में बीते 11 सालों में पुरस्कार राशि पांच गुना बढ़ चुकी है।

11वें संस्करण में संयुक्त रूप से छठा स्थान हासिल करते हुए अपने करियर का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली वाणी कपूर भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी। टाप भारतीय खिलाड़ियों मौजूदा हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर आर्डर आफ मेरिट लीडर त्वेशा मलिक, अमनदीप द्राल तथा गुरसिमर बडवाल प्रमुख हैं।

हीरो मोटोकार्प के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पवन मुंजाल ने कहा, “दुनिया भर में गोल्फ आयोजनों के साथ दीर्घकालीन प्रायोजक के तौर पर मुझे यह देखकर हार्दिक खुशी होती है कि इस खेल ने भारत में काफी अच्छा विकास किया है। हीरो महिला इंडियन ओपन ने बीते एक दशक में काफी कुछ नया किया है और हर गुजरते साल के साथ यह मजबूत होता जा रहा है। इस तरह के टूर्नामेंट्स युवा लड़कियों को इस खेल को करियर के तौर पर अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। यह टूनार्मेंट जितना बड़ा होगा, भारतीय गोल्फ का आकार उतना ही विशाल और समृद्घ होता जाएगा। मैं आयोजकों को शुभकामनाएं देता हूं और इस टूनार्मेंट के एक और सफल संस्करण की कामना करता हूं।”

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story

Tags