Samachar Nama
×

Commodity Prices: सोने फिर हुआ महंगा, पेट्रोल डीजल के दाम रहे स्थिर

देश में पेट्रोल और डीजल की दाम में गुरूवार को भी कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला। गौरतलब है की 30 मार्च, 2021 को कीमतें गिरने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतो में बीते गुरूवार को एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गयी थी। सरकारी तेल कम्पनियो ने दिल्ली में पेट्रोल के दाम
Commodity Prices: सोने फिर हुआ महंगा, पेट्रोल डीजल के दाम रहे स्थिर

देश में पेट्रोल और डीजल की दाम में गुरूवार को भी कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला। गौरतलब है की 30 मार्च, 2021 को कीमतें गिरने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतो में  बीते गुरूवार को एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गयी थी। सरकारी तेल कम्पनियो ने दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 16 और डीजल के दाम में 14 पैसो की कटौती की थी। जिसके बाद पेट्रोल अब दिल्ली में 90.40 रूपये और डीजल 80.73 रूपये प्रति लीटर मिल रहा है। हालाँकि आज पेट्रोल डीजल के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।Commodity Prices: सोने फिर हुआ महंगा, पेट्रोल डीजल के दाम रहे स्थिर

सोने का भाव आज 220 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया। मालूम हो इससे पहले कल सोने के दाम में गिरावट आई थी। इस महीने में सोने के दाम में अब तक अधिकतर दिन बढ़ोतरी ही दर्ज की गईहै।
भारत में शादी के मौसम आने के कहते सोने के दाम में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। इस बीच, वैश्विक बाजारों में, सोने की कीमतों में वृद्धि हुई है और बीते आठ सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गई है।Commodity Prices: सोने फिर हुआ महंगा, पेट्रोल डीजल के दाम रहे स्थिर

देश के इन प्रमुख शहरो में सोने के दाम ये है

Lucknow Rs 46,590 Rs 50,810
Bhubaneswar Rs 44,850 Rs 48,930
Patna Rs 45,200 Rs 46,200
Kerala Rs 44,850 Rs 48,930
Visakhapatnam Rs 44,850 Rs 48,930
Ahmedabad Rs 46,350 Rs 49,850
Chandigarh Rs 46,590 Rs 50,810

 

गौरतलब है की सोने के दाम अलग अलग राज्यों में अलग अलग कर लगाए जानेके वजह से भिन्न रहते है।

Share this story