Samachar Nama
×

झडते बालों की समस्या के लिए वरदान है ग्लिसरीन, ये हैं फायदे

महिलाओं में झडते बालों का समस्या आज-कल आम हो गई है जिसके चलते उनको तनाव का सामना करना पड जाता है। वे अपने बालों को हमेशा खूबसूरत और घना बनाए रखना चाहती है लेकिन यह उतना आसान काम नहीं है जितना सोचने पर लगता है। बालों की देखभाल बदलते मौसम के मुताबिक करनी होती है।
झडते बालों की समस्या के लिए वरदान है ग्लिसरीन, ये हैं फायदे

महिलाओं में झडते बालों का समस्या आज-कल आम हो गई है जिसके चलते उनको तनाव का सामना करना पड जाता है। वे अपने बालों को हमेशा खूबसूरत और घना बनाए रखना चाहती है लेकिन यह उतना आसान काम नहीं है जितना सोचने पर लगता है। बालों की देखभाल बदलते मौसम के मुताबिक करनी होती है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जो आपके बालों की खूबसूरती और भी बढ़ा सकते है। इसके लिए बस आपको एक छोटी सी चीज को इस्तेमाल में लाना है, औऱ वो है ग्लिसरीन।

ग्लिसरीन के उपयोग के बारे में लगभग सभी जानते होंगे लेकिन बता दें कि ये सर्दियों में स्किन के साथ बालों का देखभाल करने के लिए किसी वरदान से कम नहीं होती। हालांकि ग्लिसरीन थोडा चिपचिपा होता है लेकिन बालों को चमकदार बनाने के लिए बहुत प्रचलित है। ग्लिसरीन का इस तरह प्रयोग करने पर आप अपने बालों को टूटने से बचा सकते हैं-

  • घुंघराला बालों को अककर सामान्य बालों से ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। जाहिर है कि घुंघराले बाल काफी रुखे से नजर आते हैं। इस समस्या से बचने के लिए अगर आप उन्‍हें थोड़ा नरम करके उन पर ग्लिसरीन लगाएगें तो वे ठीक हो जाएंगे।
  • इसका इस्तेमाल आर सामान्य रूप से कंडीशनिंग और बाल धोने के बाद नम बालों पर लगाने के लिए कर सकते हैं। इसके बेहतर नतीजे आपके इसके प्रयोग के साथ जल्द ही देखने को मिलेंगे।
  • डेंड्रफ से मुक्ति पाने के लिए ग्लिसरीन और गुलाब जल को एक समान मिलाकर एक शीशी में रख लें। फिर इसे नहाने के बाद रोज थोड़ा हथेली पर लेकर बालों की जड़ों में उंगलियों की मदद से लगाएं,ऐसा करने से आपको डेंड्रफ से राहत मिलेगी।
  • ग्लिसरीन का आफ्टरशेव इस्तेमाल बहुत ही फायदेमंद रहता है। इसे बनाने के लिए आधा कप ग्लिसरीन में दो चम्मच एलोवेरा जेल व दो चम्मच गुलाब जल मिलाएं। और शेव करने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं, इससे चेहरा मुलायम बनेगा।

Share this story