Samachar Nama
×

दान करने वाले लोगों को मिलती है ज्यादा खुशी ,जानिये कैसे

जयपुर |दान देने की पद्धति कई सदियों से चली आ रही है। आखिर दान देने का ख़ुशी से क्या लिंक है शोधकर्ताओं का कहना है की वे लोग ज्यादा तरक्की करते है और खुश रहते हैं जो दान करते हैं।जी हाँ ये सच है की दान करने वाले लोग ज्यादा खुश रहते हैं | दान
दान करने वाले लोगों को मिलती है ज्यादा खुशी ,जानिये कैसे

जयपुर |दान देने की पद्धति कई सदियों से चली आ रही है। आखिर दान देने का ख़ुशी से क्या लिंक है शोधकर्ताओं का कहना है की वे लोग ज्यादा तरक्की करते है और खुश रहते हैं जो दान करते हैं।जी हाँ ये सच है की दान करने वाले लोग ज्यादा खुश रहते हैं |दान करने वाले लोगों को मिलती है ज्यादा खुशी ,जानिये कैसे

दान देना आज ही नहीं प्राचीन समय से चला आ रहा है जिसके कई उदाहरण हम सुनते हैं जैसे – दानवीर कर्ण ,राजा भोज ,राजा हरिश्चंद्र आदि | क्योकि एक रिसर्च में पाया गया है की दान देने वाले लोगों में ये दोनों खुबियाँ होती हैं,जोकि दान न करने वाले लोगों की तुलना में ज्यादा पायी गयी |दान करने वाले लोगों को मिलती है ज्यादा खुशी ,जानिये कैसे

इसके साथ ही उन्होंने बताया की स्वार्थी लोगों से वे लोग ज्यादा खुश रहतें हैं जो दूसरे लोगों के दुःख- दर्द में शामिल होतें हैं |यह इसलिये है क्योंकि उनका दिमाग इन भावनाओं का एक अच्छे रूप में संचारन करता है जिसके कारन उन्हें ख़ुशी मिलती है | और ऐसे लोगों की उम्र भी बढ़ती है |दान करने वाले लोगों को मिलती है ज्यादा खुशी ,जानिये कैसे

अर्थात हम कह सकते हैं कि खुश रहने वाले लोगों की औसत आयु भी ज्यादा होती है |इसके साथ ही उन्हें बीमारियां भी कम होने की आशंका होती है | तो हम देख सकते हैं की दान करना कितना सुख दायी है | और कहा भी तो जाता है की पहला सुख निरोगी काया और दूजा सुख है माया |इसलिए हमे दान करना चाहिए जिससे हमे ख़ुशी और उन्नति दोनों ही मिलती है।

Share this story