Samachar Nama
×

कुछ घंटों की शादी के लिए मर्दों का इंतज़ार करती हैं यहां लड़कियां

इस दुनिया में ना जाने कितनी ही पंरपराएं है जिनको आज भी लोग निभाते आ रहे हैं । कुछ ऐसी ही एक परपंरा के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं । बता दें, ये अनोखा रिवाज चीन के शीलिंग घाटियों में रहने वाले लोग मनाते हैं जहां लड़कियां कुछ घंटों की शादी
कुछ घंटों की शादी के लिए मर्दों का इंतज़ार करती हैं यहां लड़कियां

इस दुनिया में ना जाने कितनी ही पंरपराएं है जिनको आज भी लोग निभाते आ रहे हैं । कुछ ऐसी ही एक परपंरा के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं । बता दें, ये अनोखा रिवाज चीन के शीलिंग घाटियों में रहने वाले लोग मनाते हैं जहां लड़कियां कुछ घंटों की शादी के लिए मर्दों का इंतज़ार करती हैं । सदियों से चली आ रही इस परम्परा के अनुसार दुल्हन खुद अपनी पसंद का दूल्हा चुनती है और फिर कुछ घंटों के बाद उसे छोड़ भी देती हैं । लड़कियां यहां नाव के पास छतरी लेकर पर्यटकों के इंतजार में खड़ी रहती हैं । पर्यटक के आने के बाद वह उन्हें अपने घर की तरफ ले जाती हैं। घरवाले भी बेसब्री के साथ पर्यटक का इंतजार करते हैं ।

दूल्हा चुनने के बाद पूरे घर को अच्छी तरह से सजाया जाता है । दुल्हन का पिता पर्यटक को शादी की सारी रीति-रिवाज और रस्मों को समझाता है और उसके बाद दुल्हन अपने हाथों से एक लाल कपड़े को पर्यटकों पर फेंकती है । जिस शख्स पर भी ये कपड़ा गिरता है उसे दूल्हे की पोशाक पहनाई जाती है और फिर धूमधाम से दोनों की शादी की जाती है मगर कुछ ही धंटों के बाद ये शादी टूट भी जाती हैं ।

 

Share this story