Samachar Nama
×

जब विराट कोहली को दिल दे बैठी इस बड़े खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड, अनुष्का को लग गई भनक और फिर….

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ का आज जन्मदिन है, और आज यानि 2 जून को 28 साल के हो गए हैं । इस क्रिकेटर से जुड़ी तमाम बातों ने सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचाई है । बता दें की ऐसा ही कुछ इस वर्ष की शुरुआत में हुआ था। जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे
जब विराट कोहली को दिल दे बैठी इस बड़े खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड, अनुष्का को लग गई भनक और फिर….

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ का आज जन्मदिन है, और आज यानि 2 जून को  28 साल के हो गए हैं । इस क्रिकेटर से जुड़ी तमाम बातों ने सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचाई है । बता दें की ऐसा ही कुछ इस वर्ष की शुरुआत में हुआ था।

जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे के लिए आई हुई थी । दरअसल उस वक्त स्टीव स्मिथ की गर्लेफ्रेड और विराट कोहली का एक फोटो वायरल हो गया था । वास्तव में इस फोटो ंमें ज्यादा कुछ तो नहीं था , पर कप्तान स्टीव स्मिथ और विराट कोहली बात कर रहे थे ।

जब विराट कोहली को दिल दे बैठी इस बड़े खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड, अनुष्का को लग गई भनक और फिर….
विराट कोहली , स्टीव स्मिथ और उनकी गर्लफ्रेंड

तो स्टीव स्मिथ की गर्लफ्रेंड डेनियले विलिस का फोटो वायरल हुआ था जिसमें वे एक अलग अंदाज में विराट कोहली को घूरती हुई नजर आ रही हैं।यह फोटो काफी वायरल हुआ था , तमाम लोगों द्वारा इस पर कई प्रकार के कमेंट भी दिए गएं थे। साथ ही इसके साथ एक  फोटो ंऔर वायरल हुआ था ।

बता दें कप्तान विराट अनुष्का शर्मा से जुड़ा हुआ  है ऐसी तस्वीरें कहीं न कहीं गलतफमी फैलाने का काम करती हैं । बतां की की स्मिथ अपनी गर्लफ्रेंड को 6 साल से डेट कर रहे हैं । 25 ये विलिस ऑस्ट्रेलियाई टीम के  हर दौरे पर मौजूद रहती है ं।

भारत- पाक मैच से पहले ये क्या कर रही है टीम इंडिया?

BCCI से इस्तीफे के बाद आखिर क्यों इस बड़े इतिहासकार ने धोनी पर साधा है निशाना?

टेनिस खिलाड़ी सेेरेना विलियम्स को लेकर उनकी बहन ने इस बात का खुलासा किया

Video: इस शानदार पल की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी का पहला ही मैच सदा के लिए यादगार बन गया

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: दो चिरप्रतिद्वंदी टीमें होंगी आज आमने सामने

Share this story