Samachar Nama
×

गीगाफाइबर सर्विस प्लान्स हुऐ लीक

लीक के अनुसार जिओ गीगाफाइबर का शुरूआती प्लान 600 रुपये प्रति महीने का होगा जिसमें यूजर्स को 50Mbps की इंटरनेट स्पीड दि जायेगी। वहीं प्रीव्यू सब्सक्राइबर्स को 1000रूपये प्रति माह में 100Mbps स्पीड देने का दावा किया जा रहा है। इन कीमतों को देखकर माना जा सकता है कि जाओ गीगाफाइबर अन्य ब्रॉड़बैंउ सेवाओं को कड़ी टक्कर देने वाला है।
गीगाफाइबर सर्विस प्लान्स हुऐ लीक

जयपुर। भारत की टेलीकॉम कंम्पनी रिलायंस जिओ ने गीगाफाइबर सर्विस की टेस्टिंग कुछ शहरों में शुरू कर दी है। और यूजर्स इस सर्विस बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। कंम्पनी ने बताया कि जब इस सर्विस का सफलता पूर्वक परिक्षण कर लिय जायेगा तो इसे अन्य शहरों में लॉन्च कर दिया जायेगा।गीगाफाइबर सर्विस प्लान्स हुऐ लीक माना जा रहा है जिओ गीगाफाईबर सर्विस अन्य ब्रॉडबैंड सेवाओं से बेहतर होगी। कंम्पनी इंटरनेट की स्पीड को तेज और बेहतर बनाने के​ लिए फाइबर प्रकाशकी तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। ऐसे में यूसर्ज को इसकी सर्विस शुरू होना का इंतजार है। हांलाकि जिओं गीगीाफाइबर सर्विस की परफॉर्मेंस कैसी रहेगी ये तो इसके शुरू होने के बाद ही पता चेलेगा। टेस्टिंग के दौरान यूजर्स को जियो गीगाफाइबर की वह सभी सर्विसेज दी जा रही हैं जो इसके कमर्शल लॉन्च के बाद दी जाएंगी।गीगाफाइबर सर्विस प्लान्स हुऐ लीक
फिलहाल ​जिओ गीगाफाइबर के ऑफर प्लान्स को लेकर कुछ लीक सामने आ रहें हैं। लेकिन कंम्पनी ने अभी इनकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लीक के अनुसार जिओ गीगाफाइबर का शुरूआती प्लान 600 रुपये प्रति महीने का होगा जिसमें यूजर्स को 50Mbps की इंटरनेट स्पीड दि जायेगी। वहीं प्रीव्यू सब्सक्राइबर्स को 1000रूपये प्रति माह में 100Mbps स्पीड देने का दावा किया जा रहा है। इन कीमतों को देखकर माना जा सकता है कि जाओ गीगाफाइबर अन्य ब्रॉड़बैंउ सेवाओं को कड़ी टक्कर देने वाला है।गीगाफाइबर सर्विस प्लान्स हुऐ लीक क्योंकि इस कीमत मे जिओ गीगाफाइबर के प्लान अन्य ब्रॉडबैंड प्लान से सस्ते हैं। ऐसे में ग्राहकों के लिए ये एक्साइटमेंट की बात होगी। क्योंकि हर कोई सस्ते प्लाना में अच्छी इंटरनेट सर्विस चाहता है। आपको बता दे दें कि कंपनी अब सब्सक्राइबर्स को 2,500 रुपये का एक और प्लान ऑफर कर रही है जिसमें उन्हें सिंगल बैंड राउटर के साथ 50Mbps की स्पीड मिलेगी।गीगाफाइबर सर्विस प्लान्स हुऐ लीक

लीक के अनुसार जिओ गीगाफाइबर का शुरूआती प्लान 600 रुपये प्रति महीने का होगा जिसमें यूजर्स को 50Mbps की इंटरनेट स्पीड दि जायेगी। वहीं प्रीव्यू सब्सक्राइबर्स को 1000रूपये प्रति माह में 100Mbps स्पीड देने का दावा किया जा रहा है। इन कीमतों को देखकर माना जा सकता है कि जाओ गीगाफाइबर अन्य ब्रॉड़बैंउ सेवाओं को कड़ी टक्कर देने वाला है। गीगाफाइबर सर्विस प्लान्स हुऐ लीक

Share this story