Samachar Nama
×

खून की जांच हर महीने में आखिर क्यों है जरुरी क्या कहता है ब्लड टेस्ट

शरीर में खून की कमी होना, ब्लड में किसी तरह का संक्रमण होना, ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा की जांच, रेड और वाइट ब्लड सेल्स की मात्रा , प्लेटलेट्स काउंट, प्लाजमा आदि की ठीक-ठीक उपस्थिति का पता ब्लड टेस्ट के जरिए ही चलता है। समय रहते अगर ब्लड के सभी कंपाउंड्स की बेहतरी पता चलती रहे तो फ्यूचर में किसी तरह की घातक बीमारी का अंदेशा काफी कम हो जाता है।
खून की जांच हर  महीने में आखिर क्यों है जरुरी क्या कहता है ब्लड टेस्ट

 

जयपुर । शरीर में खून का बहुत महत्व है । इसकी कमी ही हमारा शरीर खत्म कर देता है । शरीर में खून की सफाई होना बहुत ही जरूरी होता है । यदि हमारे शरीर में गंदगी जमा  हो जाती है तो वह हमारे लिए बहुत ही घातक हो जाता है । हमारा शरीर ठीक तरीके से काम करता रहे इसके लिए जरूरी है कि हमारा ब्लड भी शुद्ध और साफ बना रहे। क्योंकि ब्लड ही हमारे शरीर को चलाने और ऊर्जा देने का मुख्य स्त्रोत है। खून की जांच हर  महीने में आखिर क्यों है जरुरी क्या कहता है ब्लड टेस्ट

ब्लड टेस्ट करवाना इसलिए भी जरूरी होता है क्योंकि यह हमारे शरीर की कई बीमारियों की जानकारी देता है जिससे की हम बड़ी हानि होने से बच जाते। जैसे की कैंसर का होना , किडनी से जुड़ी बीमारी होना इत्यादि । इसलिए हमको हर 3 महीने में ब्लड टेस्ट करवाना बहुत जरूरी होता है । खास कर ग्रामीण लोगों को इस बात की जानकारी होना बहुत ही ज्यादा है ।खून की जांच हर  महीने में आखिर क्यों है जरुरी क्या कहता है ब्लड टेस्ट

शरीर में खून की कमी होना, ब्लड में किसी तरह का संक्रमण होना, ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा की जांच, रेड और वाइट ब्लड सेल्स की मात्रा , प्लेटलेट्स काउंट, प्लाजमा आदि की ठीक-ठीक उपस्थिति का पता ब्लड टेस्ट के जरिए ही चलता है। समय रहते अगर ब्लड के सभी कंपाउंड्स की बेहतरी पता चलती रहे तो फ्यूचर में किसी तरह की घातक बीमारी का अंदेशा काफी कम हो जाता है।खून की जांच हर  महीने में आखिर क्यों है जरुरी क्या कहता है ब्लड टेस्ट

ब्लड टेस्ट के जरिए शरीर के कई दूसरे अंगों के बारे में भी पता किया जा सकता है कि वे ठीक प्रकार से काम कर रहे हैं या कोई दिक्कत है। जैसे किडनी, लीवर, हर्ट की जांच हो सकती है। साथ ही अनुवांशिक रूप से कोई बीमारी होने की आशंका तो आपको नहीं है इस बात का भी पता किया जा सकता है।खून की जांच हर  महीने में आखिर क्यों है जरुरी क्या कहता है ब्लड टेस्ट

शरीर में खून की कमी होना, ब्लड में किसी तरह का संक्रमण होना, ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा की जांच, रेड और वाइट ब्लड सेल्स की मात्रा , प्लेटलेट्स काउंट, प्लाजमा आदि की ठीक-ठीक उपस्थिति का पता ब्लड टेस्ट के जरिए ही चलता है। समय रहते अगर ब्लड के सभी कंपाउंड्स की बेहतरी पता चलती रहे तो फ्यूचर में किसी तरह की घातक बीमारी का अंदेशा काफी कम हो जाता है। खून की जांच हर महीने में आखिर क्यों है जरुरी क्या कहता है ब्लड टेस्ट

Share this story