Samachar Nama
×

इन घरेलू नुस्खों से पाए सिर की खुजली से छुटकारा

जयपुर, गर्मीयों के मौसम में पसीने व प्रदूषण की वजह से हमारे सिर में खुजली चलने लगती है।वहीं बरसात के मौसम में जरा सा भीगते ही खुजली चलने लगती है। यह कुछ दैर के लिए तो ठीक होती है पर यह समस्या बार बार होनें पर हमें सबके सामने मजाक का पात्र बनना पड़ता है।
इन घरेलू नुस्खों से पाए सिर की खुजली से छुटकारा

जयपुर, गर्मीयों के मौसम में पसीने व प्रदूषण की वजह से हमारे सिर में खुजली चलने लगती है।वहीं बरसात के मौसम में जरा सा भीगते ही खुजली चलने लगती है। यह कुछ दैर के लिए तो ठीक होती है पर यह समस्या बार बार होनें पर हमें सबके सामने मजाक का पात्र बनना पड़ता है। कई बार हम देखते है कि सिर खुजलाने से हमारे सिर मे चकते पड़न लगते है। कई बार तो खून आने की भी समस्या हो जाती है। लेकिन अब इससे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपकों बता रहै कुछ घरैलू नस्खे जिसकी वजह से पाया जा सकता है इससे छुटकाराइन घरेलू नुस्खों से पाए सिर की खुजली से छुटकारा

गेंदे के अर्क का करे उपयोग

इसका अर्क तैयार करने के लिए कुछ गेंदे के फूल, आधा किलो पानी व एक नींबू ले। अर्क को बनाने के लिए गेंदे के फूलों को पानी में मिलाकर उबालें। फिर गर्म पानी में नींबू निचोड़ दे। इससे आपका अर्क तैयार हो गया है। आपको इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने बालों को शैंपू की मदद से धोना पड़ेगा। जब बाल अच्छी तरह से सूख जाए तो अर्क का इस्तेमाल करे। इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा। वहीं इसका बेहतर परिणाम पाने के लिए नियमित रूप से इस्तेमाल करे। इस प्रोयग से आपको सोरायसिस के लक्षणों से छुटकारा पाने में सफलता मिलेगी। और आराम से अपनी जींदगी का मजा ले सकते है।Image result for गेंदे का अर्क

ये भी देखे करके

अगर हम लगातार प्रयास करे तो प्राकृतिक तेल से भी सिर की खुजली से छुटकारा पाया जा सकता है। खुजली से बचने के लिए नारियल, आंवला व  बादाम तेल का तेल का नियमित रूप से इस्तमाल करना चाहिए। पर इसका फायदा लेने के लिए इसे नियमित रूप से लगाना चाहिए।

वहीं इससे पहले अपने बालों में नींबू का रस रगड़े व करीब आधा घंटे बाद अपने बालों को धो ले इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा।

Share this story