Samachar Nama
×

इस घरेलु पदार्थ से बनायें अपना प्रकृतिक शैम्पू और पाएं झड़ते बालों से छुटकारा

जयपुर| अब इस मौसम में बालों को लेकर बहुत सी समस्याएं होने वाली हैं और उसमें सबसे बड़ी समस्या है बालों का झड़ना| गर्मी के मौसम में पसीना अधिक होने से बाल टूटने लगते हैं और पसीने की गंदगी को हटाने के लिए बहुत से लोग नार्मल दिनों से ज़्यादा शैम्पू करने लगते हैं पर
इस घरेलु पदार्थ से बनायें अपना प्रकृतिक शैम्पू और पाएं झड़ते बालों से छुटकारा

जयपुर| अब इस मौसम में बालों को लेकर बहुत सी समस्याएं होने वाली हैं और उसमें सबसे बड़ी समस्या है बालों का झड़ना| गर्मी के मौसम में पसीना अधिक होने से बाल टूटने लगते हैं और पसीने की गंदगी को हटाने के लिए बहुत से लोग नार्मल दिनों से ज़्यादा शैम्पू करने लगते हैं पर अधिक शैम्पू का इस्तेमाल भी आपके बालों के लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए आपको बताते हैं घर पर ही प्राकृतिक शैम्पू बनाने का तरीका|इस घरेलु पदार्थ से बनायें अपना प्रकृतिक शैम्पू और पाएं झड़ते बालों से छुटकारा

आप घर में मौजूद लहसुन का उपयोग करके अपने बालों के लिए एक बेहतरीन लहसुन का शैम्पू बना सकते हैं| लहसुन में कई तत्त्व ऐसे होते हैं जो बालों को अच्छी ग्रोथ और मजबूती देते हैं और खासतौर से यह बालों को झड़ने से रोकते हैं|इस घरेलु पदार्थ से बनायें अपना प्रकृतिक शैम्पू और पाएं झड़ते बालों से छुटकारा

यह गार्लिक शैम्पू बनाने के लिए आपको कुछ चीज़ों की आवश्यकता पड़ेगी जैसे की लहसुन की 10 से 15 कलियाँ, एक चम्मच ऑलिव आयल, पुदीने का तेल, चाय के पौधे का तेल और एक बोतल ऑर्गैनिक शैम्पू|इस घरेलु पदार्थ से बनायें अपना प्रकृतिक शैम्पू और पाएं झड़ते बालों से छुटकारा

इस शैम्पू को बनाने के लिए आप सबसे पहले लहसुन की कलियों को छीलकर अच्छे से साफ़ कर लें और फिर उसका पेस्ट बना लें| लहसुन का क्रीमी पेस्ट बनाने के बाद आप इस सभी प्रकार के तेलों को डालकर अपने ओर्गैनिक शैम्पू के साथ अच्छे से मिला लें और फिर इस शैम्पू से अपने बालों को धोएं| इस मात्रा में यह शैम्पू बनाने से आप इसका इस्तेमाल 2 से 3 बार कर पाएंगे|इस घरेलु पदार्थ से बनायें अपना प्रकृतिक शैम्पू और पाएं झड़ते बालों से छुटकारा

इस शम्पू का इस्तेमाल कम से कम 2 महीने तक करें| 2 महीने अच्छे से इस शैम्पू का इस्तेमाल करने के बाद आपको अपने बालों में खुद ही फर्क नज़र आएगा और आपके बाल पहले के मुकाबले टूटने भी कम हो जायँगे और साथ ही इसके इस्तेमाल से यह मजबूत और चमकदार भी बन जायँगे|

Share this story