Samachar Nama
×

जियो के DTH सेटबॉक्स को लेकर नई खबर आयी, जानिये कैसे?

जियो टेलीकाॅम सेक्टर में अपना पांव अंगद की तरह जमा रही हैं। हर क्षेत्र में अपने आप को आगे करने में लगी है जियो। मोबाइल सर्विस में आने के बाद तो कई कंपनियो के सटर तक डाउन हो गए है जिसमें सबसे पहला उदाहरण है एयरसेल, इसके अलावा भी कई कंपनियो को भारी नुकसान हुआ
जियो के DTH सेटबॉक्स को लेकर नई खबर आयी, जानिये कैसे?

जियो टेलीकाॅम सेक्टर में अपना पांव अंगद की तरह जमा रही हैं। हर क्षेत्र में अपने आप को आगे करने में लगी है जियो। मोबाइल सर्विस में आने के बाद तो कई कंपनियो के सटर तक डाउन हो गए है जिसमें सबसे पहला उदाहरण है एयरसेल, इसके अलावा भी कई कंपनियो को भारी नुकसान हुआ है जिसके कारण से दो कंपनियों को एक होना पड़ा हैं। जियो ने लोगो को सस्ते में डाटा प्लान उपलब्ध कराये हैं।

जियो के DTH सेटबॉक्स को लेकर नई खबर आयी, जानिये कैसे?

रिलायंस बिग टीवी ने एक काफी अच्छा ऑफर लाँच किया है जिसके अनुसार 1999 रूपये में एक साल तक आपको फ्री में चैनल्स देखने को मिलेंगे। इसी प्रकार से अगले चार साल के लिए फ्री टू एयर चैनल की भी सुविधा आपको दी जायेगी। जियो टेलीकाॅम सेक्टर में अपना प्रचम लहरा रही हैं।जियो के DTH सेटबॉक्स को लेकर नई खबर आयी, जानिये कैसे?

जियो की DTH सर्विस जल्दी ही लाँच की जा सकती है साथ ही खबर आ रही है कि जियो फाइबर नेट व जिओ का सेटबॉक्स आने वाला है कुछ जगहों पर इसकी टेस्टिंग भी चल रही है आपको जानकारी के लिए बता दे कि इसकी टेस्टिंग तो काफी लंबे समय से चल रही हैं। लेकिन आम यूजर्स के लिए अभी इसको उपलब्ध नहीं कराया गया हैं।

जियो के DTH सेटबॉक्स को लेकर नई खबर आयी, जानिये कैसे?

इसकी आप रजिस्ट्रेशन बी करवा सकते हो। जियो का DTH सेटबॉक्स के बारे में जल्द ही सामने आ सकता हैं। जो केवल इंटरनेट से ही चलेगा व जियो फाइबर नेट के द्वारा कनेक्ट होगा। कहा जा रहा है कि जियो चैनल लिस्ट में 600 के आस पास NON HD व HD चैनल्स देखने को मिल सकते हैं। जियो के DTH सेटबॉक्स को लेकर नई खबर आयी, जानिये कैसे?

जियो हमेसा खबरो में रहता है अब खबर आ रही है कि जल्द ही जियो टीवी सेट बा‌ॅक्स आम यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता हैं। इसकी टेस्टिंग तो पिछले साल से ही चल रही हैं। जियो अपनी DTH सर्विस को लेकर एक्टीव है, इसमें आपको लगभग 600 चैनल्स मिल सकते हैं।

Share this story