Samachar Nama
×

गेल को मिलेंगे 2,10,70,500 रुपये, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के खिलाफ जीता यह केस

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) यनिवर्सल बॉस के नाम से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध क्रिस गेल एक महान बल्लेबाज हैं । वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज को अब 2,10,70,500 रुपए मिलने वाले हैं । दरअसल ख़बरों की माने तो क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के एक मीडिया ग्रुप के खिलाफ तीन लाख डॉलर का केस जीत लिया है। इसमें
गेल को मिलेंगे 2,10,70,500 रुपये, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के खिलाफ जीता यह केस

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) यनिवर्सल बॉस के नाम से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध क्रिस गेल एक महान बल्लेबाज हैं । वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज को अब 2,10,70,500 रुपए मिलने वाले हैं । दरअसल ख़बरों की माने तो क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के एक मीडिया ग्रुप के खिलाफ तीन लाख डॉलर का केस जीत लिया है। गेल को मिलेंगे 2,10,70,500 रुपये, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के खिलाफ जीता यह केस

इसमें दावा किया था कि गेल ने एक मालिश करने वाली को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया था। फेयरफैक्स मीडिया ने 2016 में सिलसिलेवार लेखों में गेल पर आरोप लगाया था। इस टी 20 के स्टार खिलाड़ी पर मार्निंग हेरल्ड और द ऐज प्रकाशक फेयरफैक्स मीडिया ने अपनी कई ख़बरों पर आरोप लगाया था कि वह एक महिला मसाज थैरेपिस्ट के सामने नंगे हो गए थे।

गेल को मिलेंगे 2,10,70,500 रुपये, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के खिलाफ जीता यह केस

पर न्यूज साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में मानहानि का मामला गेल के पक्ष में सुनाया। बता दें की इस क्षतिपूर्ति का राशि 300,000 अमेरिकी डॉलर रखी गई थी। फेयरफैक्स मीडिया मार्निंग हेराल्ड और द ऐज प्रकाशन करता है ।

गेल को मिलेंगे 2,10,70,500 रुपये, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के खिलाफ जीता यह केस

उन्होंने आरोप लगाया था कि सिडनी में 2015 में ड्रेसिंग रूप में गेल ने महिला के साथ ऐसा बर्ताव किया था। इसके बाद से गेल के द्वारा इन तमाम बातों का खंडन किया गया था। अब न्यू साउथ वेल्स सुप्रीमकोर्ट की जस्टिस लूसी मैकुलम ने कंपनी को भुगतान निर्देश देते हुए कहा कि इन आरोपों से गेल की साख को काफी ठेस पहुंची है। गौरतलब है कि  क्रिस गेल  वेस्टइंडीज की टीम सबसे  अहम खिलाड़ी तो हैं  ही इस खिलाड़ी की लोकप्रियता तमाम  देशों की क्रिकेट लीग में भी रही है। फिर चाहे बिग बैश लीग हो, आईपीएल या फिर सीपीएल हो ।

गेल को मिलेंगे 2,10,70,500 रुपये, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के खिलाफ जीता यह केस

Share this story