Samachar Nama
×

Gautam Buddha Nagar : पुलिस कमिश्नर ने लौह पुरुष को याद कर राष्ट्रीय एकता, अखंडता की दिलाई शपथ

देश के प्रथम गृहमंत्री रहे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह द्वारा अधिकारियों को पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 में, वहीं जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा भी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अधीनस्थों को देश
Gautam Buddha Nagar : पुलिस कमिश्नर ने लौह पुरुष को याद कर राष्ट्रीय एकता, अखंडता की दिलाई शपथ

देश के प्रथम गृहमंत्री रहे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह द्वारा अधिकारियों को पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 में, वहीं जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा भी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अधीनस्थों को देश के लिए राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने शपथ दिलाने के पश्चात अपने संबोधन में कहा, “आज लोगों में जातीय, क्षेत्रीय जैसी संकीर्ण भावनाओं के चलते, राष्ट्रीय भावना का ह्रास हुआ है। सरदार पटेल के सिद्धांत व विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उनके पदचिन्हों पर चलकर एक मजबूत राष्ट्र की अवधारणा को और अधिक सशक्त किया जा सकता है। आज का अखंड भारत उन्हीं के प्रयासों का प्रतिफल है।”

पुलिस आयुक्त ने आगे कहा, “राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की भावना को प्रबल करने में पुलिस की महत्व पूर्ण भूमिका है।”

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story