Samachar Nama
×

GAUTAM ADANI: गौतम अडानी उठाएंगे पालनी के पढ़ाई का खर्चा

अडानी ग्रुप केर चैरत पर्सन गायतम अडानी ने हाल ही में बेहद नेक काम किया है। वे झारखंड की पालनी कुमारी की पढ़ाई लिखाई का खर्चा स्वयं वहां करेंगे। पालनी नर्स बनना चाहती है ,उसका मानना है की नर्स ही लोगो की सेवा करती है। खुद की पढाई भी जारी रख सके इसके लिए सड़को
GAUTAM ADANI:  गौतम अडानी उठाएंगे पालनी के पढ़ाई का खर्चा

अडानी ग्रुप केर चैरत पर्सन गायतम अडानी ने हाल ही में बेहद नेक काम किया है।  वे झारखंड की पालनी कुमारी की पढ़ाई लिखाई का खर्चा स्वयं वहां करेंगे। पालनी नर्स बनना चाहती है ,उसका मानना है की नर्स ही लोगो की सेवा करती है। खुद की पढाई भी जारी रख सके इसके लिए सड़को पर चना बेचा करती है। पलानी के पढ़ाई के प्रति इसी जज्बे को देखते हुए अडानी ने अब उसकी पूरी पढ़ाई लिखाई का खर्चा खुद वहन करने का फैसला लिया है।

GAUTAM ADANI:  गौतम अडानी उठाएंगे पालनी के पढ़ाई का खर्चा

पिता का हो गया है निधन

पालनी फिलहाल कक्षा सातवीं में में पढ़ाई करती है। जब वो मात्र देश साल की थी तब उसके पिता जी का निधन हो गया था। पालनी नर्स बनना चाहती है, अपने सपनो को पूरा करने के लिए वो सड़क किनारे चना बेचा करती है। छठी कक्षा में पालनी 75 फीसदी अंको के साथ पास हुई थी।

GAUTAM ADANI:  गौतम अडानी उठाएंगे पालनी के पढ़ाई का खर्चा

ट्वीट से आई थी चर्चा में

दरअसल एबीपी नेस के रिपोर्टर ज्ञानेंद्र तिवारी  ने पालनी के फोटो को ट्वीट किया था।  जिस पर गौतम अडानी ने ट्वीट करते हुए लिखा था ,छोटी सी बच्ची और इतने बड़े विचार……..ये मेरा सौभाग्य होगा को मैं इसकी शिक्षा की जिम्मेदारी उठाऊ। यदि आप में से किसी के पास उसके परिवार की कांटैक्ट डिटेल हो तो मुझे देने की कृपा करे। ये बेटियां ही नए और सशक्त भारत की उम्मीदें है , इन्हे बेहतर कल मिले, ये हम सबकी जिम्मेदारी है। ”

GAUTAM ADANI:  गौतम अडानी उठाएंगे पालनी के पढ़ाई का खर्चा

सामने आये कई हाथ

पालनी की खबर सामने आने के बाद सैकड़ो हाथ अब सामने आये है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सिमडेगा के डीसी को पालनी के परिवार के लिए सरकारी योजनाओ के जरिये सहायता प्रदान करने और पालनी की बेहतरीन शिक्षा मुहैया करवाने के लिए कहा है। कई लोग पालनी की मदद करने के लिए उसका मोबाइल नंबर भी माँग रहे है।

 

 

 

Share this story