Samachar Nama
×

गणेश चतुर्थी 2020: देवी पार्वती ने इस तरह की थी श्री गणेश की रचना, यहां पढ़ें पौराणिक कथा

प्रथम पूज्य श्री गणेश के नाम लिए बिना कोई भी शुभ काम शुरू नहीं किया जाता हैं किसी भी मंगल कार्य की शुरूवात से पहले भगवान गणेश का नाम लेना जरूरी होता हैं श्री गणेश का विवाह प्रजापति विश्वकर्मा की पुत्रियों के साथ हुआ था। इनका नाम ऋद्धि और सिद्धि था।जहां सिद्धि ने क्षेम तो
गणेश चतुर्थी 2020: देवी पार्वती ने इस तरह की थी श्री गणेश की रचना, यहां पढ़ें पौराणिक कथा

प्रथम पूज्य श्री गणेश के नाम लिए बिना कोई भी शुभ काम शुरू नहीं किया जाता हैं किसी भी मंगल कार्य की शुरूवात से पहले भगवान गणेश का नाम लेना जरूरी होता हैं श्री गणेश का विवाह प्रजापति विश्वकर्मा की पुत्रियों के साथ हुआ था। इनका नाम ऋद्धि और सिद्धि था।गणेश चतुर्थी 2020: देवी पार्वती ने इस तरह की थी श्री गणेश की रचना, यहां पढ़ें पौराणिक कथाजहां सिद्धि ने क्षेम तो ऋद्धि ने लाभ नाम के पुत्र को जन्म दिया था। भगवान गणेश के पुत्रों को लोक परंपरा में शुभ लाभ के नाम से जाना जाता हैं। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर हम आपको श्री गणेश के जन्म की कथा के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।गणेश चतुर्थी 2020: देवी पार्वती ने इस तरह की थी श्री गणेश की रचना, यहां पढ़ें पौराणिक कथा

पौराणिक कथाओं के मुताबिक मां पार्वती ने पुत्र प्राप्ति के लिए पुण्यक नामक उपवास किया था। इस व्रत के प्रभाव से ही मां पार्वती को पुत्र के रूप में श्री गणेश भगवान की प्राप्ति हुई थी। इस व्रत को करने के लिए शिव ने इंद्रदेव से पारिजात वृक्ष देने को कहा था। मगर इंद्र ने शिव को पारिजात वृक्ष देने से मना कर दिया था। इंद्र देव के मना करने पर शिव ने पार्वती के व्रत के लिए पारिजात के एक बवन का ही निर्माण कर डाला।गणेश चतुर्थी 2020: देवी पार्वती ने इस तरह की थी श्री गणेश की रचना, यहां पढ़ें पौराणिक कथा शिव महापुराण के मुताबिक माता पार्वती की सखी जया और विजया ने उन्हें भगवान गणेश का निर्माण करने का विचार दिया था। जया और विजया ने पार्वती से कहा था कि नंदी और सभी गण केवल महादेव की आज्ञा को ही मानते और पालन करते हैं ऐसे में उन्हें भी एक ऐसे गण की रचना करनी चाहिए जो केवल उनकी ही आज्ञा का पानल करें। जया और विजया के इस विचार से प्रभावित होकर मां पार्वती ने श्री गणेश की रचना की। इनकी रचना पार्वती जी ने अपने शरीर के मैल से की थी।गणेश चतुर्थी 2020: देवी पार्वती ने इस तरह की थी श्री गणेश की रचना, यहां पढ़ें पौराणिक कथा

Share this story