Samachar Nama
×

Gandhi Jayanti 2019: गांधी जी का क्रिकेट से भी रहा है खास कनेक्शन

महात्मा गांधी की आज 150 वीं जयंती मनाई जा रही है, गांधी जी के बारे में बहुत कम लोगों को पता है कि उनका क्रिकेट से भी नाता रहा है।दरअसल गांधी जी जब राजकोट में रहते थे तब उनके रूममेट रणजीत सिंह थे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रणजीत सिंह का जलवा रहा था और उनके सम्मान में भारत में आज भी रणजी ट्रॉफी खेली जाती है।
Gandhi Jayanti 2019: गांधी जी का क्रिकेट से भी रहा है खास कनेक्शन

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) पूरा देश आज महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मना रहा है। वैसे गांधी जी के बारे में यह बात कम ही लोगों को पता है कि उनका नाता भारतीय क्रिकेट से भी रहा है। दरअसल गांधी जी जब राजकोट में रहा करते थे तब उनके रुममेट रणजीत सिंह थे जिनके सम्मान में रणजी ट्रॉफी खेली जाती है।

Gandhi Jayanti 2019: गांधी जी का क्रिकेट से भी रहा है खास कनेक्शन बता दें कि यह 1880 की बात है ।गांधी जी और रणजीत सिंह की दोस्ती राजकोट में हुई थी दोनों कुछ समय तकसाथ रहे और फिर गांधी दक्षिण अफ्रीका चले गए । बताया जाता है कि गांधी जी से अपनी मुलाकात के समय रणजीत सिंह 8 साल के थे । रणजीत सिंह की शुरू में हुई खेल में रूचि थी वे पढ़ाई के लिए इंग्लैंड गए तो क्रिकेट खेलने लगे । Gandhi Jayanti 2019: गांधी जी का क्रिकेट से भी रहा है खास कनेक्शन इसके बाद उन्होंने क्रिकेटर बनने का फैसला लिया ।उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में भाग भी लिया ।रणजीत सिंह ऐसे खिलाड़ी थे कि उनकी तारीफ अंग्रेज खुद भी करते थे। गौर करने वाली बात है कि रणजीत सिंह ने 307प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले जिनमें 72 अर्धशतक में 24,692 रन बनाए। Gandhi Jayanti 2019: गांधी जी का क्रिकेट से भी रहा है खास कनेक्शन रणजीत सिंह एक बड़े खिलाड़ी थे यही वजह रही कि उनके सम्मान में 1934 में रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हुई । जहां तक गांधी जी की बात है तो उनके विचार आज भी हर किसी को पाठ पढ़ाते हैं। यही नहीं  महात्मा गांधी का योगदान भारत की आजादी में तो रहा ही था साथ ही  उन्होंने अपने अहिंसा  और शांति के  मार्ग से पूरी दुनिया का प्रभावित किया  और आज भी पूरा विश्व  महात्मा गांधी के सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहता है।Gandhi Jayanti 2019: गांधी जी का क्रिकेट से भी रहा है खास कनेक्शन

महात्मा गांधी की आज 150 वीं जयंती मनाई जा रही है, गांधी जी के बारे में बहुत कम लोगों को पता है कि उनका क्रिकेट से भी नाता रहा है।दरअसल गांधी जी जब राजकोट में रहते थे तब उनके रूममेट रणजीत सिंह थे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रणजीत सिंह का जलवा रहा था और उनके सम्मान में भारत में आज भी रणजी ट्रॉफी खेली जाती है। Gandhi Jayanti 2019: गांधी जी का क्रिकेट से भी रहा है खास कनेक्शन

Share this story