Samachar Nama
×

गणगौर स्पेशल :- कैसे दें इस गणगौर पार्टी में खुद को स्पेशल मेकअप skin पेम्पर

जयपुर । आज गणगौर का त्यौहार है सुबह में हर सुहागन महिला तैयार हो कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ पुजा करती है और खूब शृंगार भी करती है इस पूजा के बाद सारा दिन वह हर्शौलास के साथ निकालने के बाद शाम को पार्टी के लिए भी तैयारी करती है
गणगौर स्पेशल :- कैसे दें इस गणगौर पार्टी में खुद को स्पेशल मेकअप skin पेम्पर

जयपुर । आज गणगौर का त्यौहार है सुबह में हर सुहागन महिला तैयार हो कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ पुजा करती है और खूब शृंगार भी करती है इस पूजा के बाद सारा दिन वह हर्शौलास के साथ निकालने के बाद शाम को पार्टी के लिए भी तैयारी करती है आखिर यह दिन होता ही इतना खास है ।गणगौर स्पेशल :- कैसे दें इस गणगौर पार्टी में खुद को स्पेशल मेकअप skin पेम्पर

गणगौर में शाम के वक्त दोस्तों के साथ कहीं  बाहर जाना या घर पर ही सभी को एकत्र कर खुद एंजॉय भी किया जाता है कई बार तो सिर्फ महिलाएं ही खुद अपनी सहेलियों के साथ मिलकर ऐसा करती है पर इस पार्टी के साथ उनके  साथ एक  समस्या भी खड़ी हो जाती है वह है मेकअप की उनको लगता है की अब इसके लिए पार्लर जाने पर बहुत पैसे खर्च हो सकते हैं ऐसे में वह सादा सा तैयार हो कर जाना ज्यादा पसंद करती है पर अब इसकी कोई जरूरत नही अब वह घर पर ही बहुत ही आसानी से तैयार हो सकती है आइये जानते हैं कैसे करें घर पर ही पार्लर सा मेकअप ।गणगौर स्पेशल :- कैसे दें इस गणगौर पार्टी में खुद को स्पेशल मेकअप skin पेम्पर

सबसे पहले एक बूंद प्राइमर लें और उसे आईलिड पर लगाएं। इसे लगाना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि गर्मी और ऑयलिंग फेस की वजह से आईशैडो क्रीज लाइन से फैल जाता है। लेकिन अगर आप प्राइमर यूज करेंगे, तो मेकअप फैलेगा नहीं।
उसके बाद आप लैशलाइन पर आईलाइनर लगाएं। आईलाइनर जैल या स्कैच हो, तो बढ़िया है। गणगौर स्पेशल :- कैसे दें इस गणगौर पार्टी में खुद को स्पेशल मेकअप skin पेम्पर

अब स्मजर ब्रश या आई बड की मदद से आईलाइनर को अच्छी तरह से स्मज कर लें। अब बारी आईशैडो लगाने की हैं। कलर्स का चुनाव अपनी मर्जी से करें। आंखों पर अपनी पसंद का आईशैडो लगाएं। ब्रश की मदद से क्रीज लाइन के नीचे आईशैडो को अच्छी तरह से स्मज करें। आप आईशैडो इस्तेमाल कर सकते हैं। गणगौर स्पेशल :- कैसे दें इस गणगौर पार्टी में खुद को स्पेशल मेकअप skin पेम्पर

राउंड ब्लैडिंग ब्रश की मदद से आईशैडो के ऊपर नए रंग का आईशैडो लगाएं। आप ग्रे ब्लैक, मरुन, पर्पल या ब्राउन किसी भी कलर्स का इस्तेमाल कर सकती है लेकिन ध्यान रहे कि इस वाले आईशैडो को क्रीज लाइन के नीचे लगे आईशैडो के ऊपर गोलाई में स्मज करना है ताकि आंखें पूरी तरह से स्मोकी लुक दें। इस तरह आपकी आंखें देंगी पर्फेक्ट स्मोकी लुक। अगर आप स्मोकी प्लस ग्लिटरी लुक चाहती हैं, तो स्मोकी मेकअप के बाद ग्लिटर का इस्तेमाल करें। गणगौर स्पेशल :- कैसे दें इस गणगौर पार्टी में खुद को स्पेशल मेकअप skin पेम्पर

Share this story