Samachar Nama
×

Galaxy A10s भी भारत में हो सकता है लॉन्च

सैमसंग अपने एक और लेटेस्ट मॉड़ल गैलेक्सी ए10 एस को भी भारत में लॉन्च कर सकती हैं। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सैमसंग इस फोन को अपने गैलेक्सी एम40 के साथ लॉन्च कर सकती हैं।गैलेक्सी ए10s को भी 2GB रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की शरूआती कीमत 8000 रूपये के लगभग हो सकती हैं।
Galaxy A10s भी भारत में हो सकता है लॉन्च

जयपुर। जानी मानी स्मार्टफोन मेकर कंम्पनी सैमसंग अपने एक और लेटेस्ट मॉड़ल गैलेक्सी ए10 एस को भी भारत में लॉन्च कर सकती हैं। जान​कारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सैमसंग इस फोन को अपने गैलेक्सी एम40 के साथ लॉन्च कर सकती हैं। Galaxy A10s भी भारत में हो सकता है लॉन्च
इस फोन के संभावित ​फीचर्स की बात करें तो इसकी लीक हुई जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इसे फोन के अधिकतर फीचर्स गैलेक्सी ए10 की तरह ही होगें। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लू, ग्रीन और ब्लैक में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें मिडीयाटेक Helio P22 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है।Galaxy A10s भी भारत में हो सकता है लॉन्च
गैलक्सी ए10 की तरह ही गैलेक्सी ए10s को भी 2GB रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Galaxy A10s में इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन की तरह ही एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम OneUI पर लॉन्च किया जा सकता है। फोन के अन्य फीचर्स के बारे में फिलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन इसके फीचर्स Galaxy A10 की तरह ही हो सकते हैं। यह फोन गैलेक्सी ए10 से किस प्रकार भिन्न होगा ये तो इस फोन के लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा। Galaxy A10s भी भारत में हो सकता है लॉन्च
​मिडीया रिर्पोटस् के अनुसार बताया जा रहा है कि इस फोन की शरूआती कीमत 8000 रूपये के लगभग हो सकती हैं। आपको जानकारी दे दें की सैमसंग A-सीरीज में अब तक 6 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा चुके हैं जिसमें Galaxy A10, A20, A30, A50, A70 और A80 शामिल हैं। इस फोन की अधिक जानकारी इसके लॉन्च होते ही हमारे द्वारा उपलब्ध करा ​दी जायेगी।Galaxy A10s भी भारत में हो सकता है लॉन्च

सैमसंग अपने एक और लेटेस्ट मॉड़ल गैलेक्सी ए10 एस को भी भारत में लॉन्च कर सकती हैं। जान​कारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सैमसंग इस फोन को अपने गैलेक्सी एम40 के साथ लॉन्च कर सकती हैं।गैलेक्सी ए10s को भी 2GB रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की शरूआती कीमत 8000 रूपये के लगभग हो सकती हैं। Galaxy A10s भी भारत में हो सकता है लॉन्च

Share this story