Samachar Nama
×

Palmistry: हथेली की इन रेखाओं से जानिए जीवन में अपराध के संकेत

हर कोई अपने आने वाले भविष्य के बारे में जानने के लिए आतुर रहता हैं हस्तरेखा शास्त्र की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता हैं हस्तरेखा विज्ञान मनुष्य की जिज्ञासा शांत करते हुए बहुत से सवालों का जवाब देती हैं हस्तरेखा हथेली की रेखाओं का सटीक विश्लेषण करते
Palmistry: हथेली की इन रेखाओं से जानिए जीवन में अपराध के संकेत

हर कोई अपने आने वाले भविष्य के बारे में जानने के लिए आतुर रहता हैं हस्तरेखा शास्त्र की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता हैं हस्तरेखा विज्ञान मनुष्य की जिज्ञासा शांत करते हुए बहुत से सवालों का जवाब देती हैं Palmistry: हथेली की इन रेखाओं से जानिए जीवन में अपराध के संकेतहस्तरेखा हथेली की रेखाओं का सटीक विश्लेषण करते हुए आने वाली समस्याओं के बारे में बता सकता हैं इसी क्रम में आज हम अपराध की बात कर रहे हैं। हस्तरेखा शास्त्र की प्रकृति को देखकर यह मालूम किया जा सकता हैं कि व्यक्ति भविष्य में किसी आपराधिक कृत्य में शामिलक होगा या फिर नहीं। Palmistry: हथेली की इन रेखाओं से जानिए जीवन में अपराध के संकेतवही इसके लिए उंगलियों और अंगूठे की बनावट देखी जाती हैं अगर हाथ की दोनों हथेलियों की त्वचा खुरदरी, उंगलिया आगे से नुकीली, चपटा अंगूठा और मस्तिष्क रेखा हथेली के बीचोबीच नीचे की ओर झुकते चली जाए या ऊपर की ओर उठती हुई ह्रदय रेखा से मिलने का प्रयास करें अथवा मिल जाए तो ऐसा व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त और अपराधी प्रकृति का होता हैं।Palmistry: हथेली की इन रेखाओं से जानिए जीवन में अपराध के संकेत

ऐसी रेखा के योग वाला मनुष्य समय के साथ साथ उग्र होता जाता हैं ऐसे लोगों के हाथ में शनि और मंगल पर्वत की स्थिति का आकलन भी जरूरी होता हैं। अगर मस्तिष्क रेखा और इससे कोई शाखा निकलकर सूर्य पर्वत के नीचे आकर ह्रदय रेखा से मिले तो ऐसे लोग 25 साल की उम्र में आपराधिक कृत्य में लिप्त हो जाते हैं Palmistry: हथेली की इन रेखाओं से जानिए जीवन में अपराध के संकेतइस उम्र में मनुष्य अपराध भी कर बैठता हैं। वही अगर मस्तिष्क रेखा, सूर्य और शनि पर्वत के बीच आकर ह्रदय रेखा से मिले तो वह 30 साल की उम्र में आपराधिक कार्य को करता हैं।Palmistry: हथेली की इन रेखाओं से जानिए जीवन में अपराध के संकेत

Share this story