Samachar Nama
×

चहल टीवी में कुलदीप यादव से पूछा, रोहित-कोहली में किसकी कप्तानी पसंद है? दिया शानदार जवाब

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क )न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे में वनडे भारत बेहद शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला है। जिसके बाद से रोहित की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा कप्तानी संभाले हुए हैं जहां भारत को 8 विकेट से हार मिली है । मुकाबले भारतीय टीम 92 रनों पर
चहल टीवी में कुलदीप यादव से पूछा, रोहित-कोहली में किसकी कप्तानी पसंद है? दिया शानदार जवाब

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क )न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे में वनडे भारत बेहद शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला है। जिसके बाद से रोहित की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा कप्तानी संभाले हुए हैं जहां भारत को 8 विकेट से हार मिली है । चहल टीवी में कुलदीप यादव से पूछा, रोहित-कोहली में किसकी कप्तानी पसंद है? दिया शानदार जवाब मुकाबले भारतीय टीम 92 रनों पर ढेर हो गई और टीम इंडिया के भी बल्लेबाज़ नजर आए। यही नहीं भारत का कोई बल्लेबाज़ 20 रन से ज्यादा का निजी स्कोरन नहीं बना पाया। इस मुकाबले में विराट कोहली और धोनी दोनों नहीं थे और कहीं ना कहीं उनकी कमी भारतीय टीम को खली ।

चहल टीवी में कुलदीप यादव से पूछा, रोहित-कोहली में किसकी कप्तानी पसंद है? दिया शानदार जवाब इधर मैच के बाद जब चहल टीवी में कुलदीप यादव से जब पूछा गया कि रोहित और कोहली में किसी कप्तानी खेलने में मजा आता है । तो इस संदर्भ में कुलदीप यादव ने जवाब दिया किया कप्तान तो कप्तान होता है। वो चाहे रोहित हों या फिर कोहली दोनों से बराबर स्पोर्ट मिलता है। चहल टीवी में कुलदीप यादव से पूछा, रोहित-कोहली में किसकी कप्तानी पसंद है? दिया शानदार जवाब   उन्होंने यहां कहा दोनों शानदार कप्तानी करते हैं और दोनों के पास अच्छा अनुभव है।ऐसे में इंटरनेशनल स्तर पर कोहली ने अधिक कप्तानी की है परंतु रोहित भी इस मामले में कम नहीं दिखते। गौरतलब है कि विराट कोहली भारतीय टीम के नियमित कप्तान हैं जबकि रोहित विराट की अनुपस्थिति में कप्तानी संभालते हुए रहते हैं। चहल टीवी में कुलदीप यादव से पूछा, रोहित-कोहली में किसकी कप्तानी पसंद है? दिया शानदार जवाब रोहित कप्तानी में भारत  ने एशिया कप 2018 का खिताब अपने नाम किया था । यही नहीं इससे पहले रोहित की अगुवाई में ही भारत निदहास ट्रॉफी को अपने नाम कर चुका है। भविष्य में कहीं ना कहीं रोहित बेहतर कप्तान के विकल्प के रूप में नजर आते हैं ।

Share this story