IPL 2021 में धमाकेदार प्रदर्शन कर ये युवा भारतीय स्पिनर T20 World Cup का लेगा टिकट
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इस साल भारत की मेजबानी में टी 20 विश्व कप होना है । टी 20विश्व कप से पहले हर खिलाड़ी के लिए आईपीएल 2021 काफी अहम रहने वाला है । भारतीय टीम भी आईपीएल के जरिए एक स्पिनर की तलाश करना चाहेगी जो टी 20विश्व कप में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका अदा कर सके है।
IPL 2021: ऋषभ पंत बतौर कप्तान तोड़ सकते हैं Rohit Sharma का यह बड़ा रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ऐसे नजर आ रहे हैं जो टी 20 विश्व कप का टिकट ले सकते हैं। पिछले सीजन में ही पंजाब किंग्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था।यूएई में हुए आईपीएल के तहत रवि बिश्नई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैच में 12 विकेट लिए थे। रवि बिश्नोई अब आईपीएल 2021 के तहत भी शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे ।
टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले बिश्नोई ने कहा कि मैं इस बार भी खुद को साबित करना चाहूंगा और टीम की जीत में योगदान दूंगा । मुझे विश्वास है कि इस बार भाग्य हमारे साथ रहेगा और पंजाब आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रहेगा।राजस्थान के जोधपुर से आने वाले रवि बिश्नोई काफी संघर्ष का सफर तय करके यहां तक पहुंचे हैं।
IPL 2021 Team Profile: पहला खिताब जीतने का फिर भरेगी दम , जानिए RCB टीम के बारे में सबकुछ
रवि बिश्नोई ने एक समय में कभी मजदूरी करके पिच तैयार की थी और आज वह आईपीएल का हिस्सा हैं रवि बिश्नोई के आर्थिक हालात भी ऐसे नहीं थे कि वह किसी क्लब में ट्रेनिंग ले पाएं, लेकिन खेल के लिए इतना जूनून था कि उसकी बदौलत वह यहां तक पहुंच पाए हैं।। रवि बिश्नोई सबसे पहले पिछले साल अंडर -19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियों में आए थे।
बांग्लादेश के Shakib al hasan ने अपने संन्यास को लेकर कह दी बड़ी बात


