Samachar Nama
×

मानसून में फ्रिजी हेयर को परेशानी हो जाएगी खत्म इन सीरम्स के उपयोग से

जयपुर । मानसून मे बहुत ज्यादा उमस होने के कारण अक्सर बालों के फ्रिजी हो जाने की परेसनी आ जाती है । बाल सुख जाते हैं और उलझे उलझे हो जाते हैं जिसकी वजह से हमारे बालो की सारी खूबसूरती खो सी जाती है । ऐसा नहीं है की यह परेशानी सिर्फ लड़कियों की है
मानसून में फ्रिजी हेयर को परेशानी हो जाएगी खत्म इन सीरम्स के उपयोग से

जयपुर । मानसून मे बहुत ज्यादा उमस होने के कारण अक्सर बालों के फ्रिजी हो जाने की परेसनी आ जाती है । बाल सुख जाते हैं और उलझे उलझे हो जाते हैं जिसकी वजह से हमारे बालो की सारी खूबसूरती खो सी जाती है । ऐसा नहीं है की यह परेशानी सिर्फ लड़कियों की है बल्कि यह परेशानी लड़कों के साथ भी होती है । मानसून में फ्रिजी हेयर को परेशानी हो जाएगी खत्म इन सीरम्स के उपयोग से
ऐसे में इस परेशानी को ठीक करना और बालों के स्वास्थ्य को अच्छा करना बहुत जरूरी है । आज हम आपको कुछ बहुत ही बेहतरीन सीरम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से आपके बालों की फ्रिजी नेस खत्म हो कर आपके बाल बहुत ही खूबसूरत सिल्की और स्मूथ हो जाएँगे । आइये जानते हैं न सीरम के बारे में । मानसून में फ्रिजी हेयर को परेशानी हो जाएगी खत्म इन सीरम्स के उपयोग से
एक बॉउल में, जोजोबा ऑयल, कैस्‍टर ऑयल और गुलाब जल की कुछ बूंदें एक साथ डालें।फिर इसमें लेवेंडर तेल की कुछ बूंदें मिलाएं और इसे अच्छी तरह से मिक्‍स करें।अब एक स्प्रे बोतल में इसे डालकर, 24 घंटे के लिए फ्रिज में रखें।
बाहर जाने से पहले, अपने बालों पर स्‍प्रे करें।इस घर में बने नेचुरल हेयर सीरम से आप अपने बालों को फ्रिजी और ड्राई होने से बचा सकती हैं। मानसून में फ्रिजी हेयर को परेशानी हो जाएगी खत्म इन सीरम्स के उपयोग से
एक ब्लेंडर में एलोवेरा जेल डालें और इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
इसके बाद इसमें गुलाब जल नारियल तेल और विटामिन ई ऑयल मिलाएं।पेस्‍ट को स्‍मूथ होने तक इसे ब्‍लेंड करें।ध्यान से, पेस्‍ट को स्प्रिट बोतल में डालें और उसमें 12 बूंदें जैस्‍मीन ऑयल की डालें।बोतल बंद करें और सभी चीजों को अच्‍छे से मिक्‍स करने के लिए इसे अच्‍छी तरह से हिलाएं।आपके फ्रिजी बालों के लिए होममेड हेयर सीरम तैयार है। मानसून में फ्रिजी हेयर को परेशानी हो जाएगी खत्म इन सीरम्स के उपयोग से

Share this story