Samachar Nama
×

Madhya Pradesh के मंदसौर व नीमच में साढ़े 4 करोड़ के गेहूं व खाद में हेराफेरी

मध्यप्रदेश के मंदसौर और नीमच जिले में खाद और गेहूं को सहकारी समितियों तक पहुंचाने में लगभग साढ़े चार करोड़ की हेराफेरी हुई है। इस मामले में एक तरफ जहां आरोपियों से वसूली की जा रही है, वहीं प्राथमिकी भी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक यशपाल सिंह
Madhya Pradesh के मंदसौर व नीमच में साढ़े 4 करोड़ के गेहूं व खाद में हेराफेरी

मध्यप्रदेश के मंदसौर और नीमच जिले में खाद और गेहूं को सहकारी समितियों तक पहुंचाने में लगभग साढ़े चार करोड़ की हेराफेरी हुई है। इस मामले में एक तरफ जहां आरोपियों से वसूली की जा रही है, वहीं प्राथमिकी भी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने मंदसौर और नीमच में ट्रांसपोर्टर द्वारा गेहूं और खाद को सोसाइटी तक पहुंचाने में हेराफेरी का मामला उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि “वेयरहाउस में चौकीदार का बेटा ही ठेकेदार है, जिसने हेराफेरी की है।”

सिसौदिया के सवाल का जवाब देते हुए सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि मामले में चौकीदार की संलिप्तता मिली है। ट्रांसपोर्टर और चौकीदार ने मिलकर चार करोड़ 63 लाख की हेराफेरी की है। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी। इस संबंध में सहकारिता आयुक्त ने पत्र भेज दिया है।

मंत्री भदौरिया ने बताया कि आरोपियों से वसूली की कार्रवाई भी शुरू की जा रही है। इनके खिलाफ संपत्ति कुर्क करने की भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शासन स्तर पर एक जांच दल भी गठित किया जाएगा।

न्यूज सत्रोत आईएएनएस

Share this story