Samachar Nama
×

5 मिनट में मिल जायेगी सालों पहले डिलीट हुई फोटोज, बस करना होगा ये काम

जयपुर । आज के तकनीकी युग में कई बेहतर कैमरे वाले स्मार्ट फोन आ रहे हैं । जिनके जरिए आप बेतरह फोटोज़ किल्क कर सकते हैं और इसलिए कई लोग अपनी यादों को फोटोज़ में कैद कर लेते हैं। कई लोगों के स्मार्टफोन में कई अहम फोटोज सेव रहते हैं । पर कई दफा हमने
5 मिनट में मिल जायेगी सालों पहले डिलीट हुई फोटोज, बस करना होगा ये काम

जयपुर । आज के तकनीकी युग में कई बेहतर कैमरे वाले स्मार्ट फोन आ रहे हैं । जिनके जरिए आप  बेतरह फोटोज़ किल्क कर सकते हैं और इसलिए कई लोग अपनी यादों को फोटोज़ में कैद कर लेते हैं। कई लोगों के स्मार्टफोन में कई अहम फोटोज सेव रहते हैं । पर कई दफा हमने देखा  है कि वे यादगार फोटोज़ डीलीट हो जाते हैं तो हर कोई उन्हें वापस पाना  चाहता है। हम यहां आपको वही बताने जा रहे हैं कि डिलीट हुई फोटोज़ को आप कैसे दोबारा हासिल कर सकते हैं । 5 मिनट में मिल जायेगी सालों पहले डिलीट हुई फोटोज, बस करना होगा ये काम

हमारे द्वारा बताएगा तरीके से आप सालों पहले डिलीट हुई पुरानी से पुरानी तस्वीरों को भी मिनटों में वापस पा सकते हैं । बता दें की जिस मोबाइल में तस्वीर आपसे डिलीट हुई है उस मोबाइल में आपको प्ले स्टोर के जरिए DiskDigger नाम ऐप इंस्टाल करना है।

5 मिनट में मिल जायेगी सालों पहले डिलीट हुई फोटोज, बस करना होगा ये काम

इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के बाद आपको इसमें फोटो स्कैन करने का एक विकल्प मिलेगा जिसपर क्लिक करने के बाद यह एप्लीकेशन आपके फ़ोन में डिलीट हुई सभी फोटोज को फिर से आपके सामने ले आएगा जिन्हें आप फिर से डाउनलोड कर सकते है।

5 मिनट में मिल जायेगी सालों पहले डिलीट हुई फोटोज, बस करना होगा ये काम

वैसे तो इस ऐप को कमाल बताया जाता है अगर आप भी चाहें तो एक बार यूज कर करके देख सकते हैं । पर एक बात यहां ध्यान में रखने वाली बात है कि ऐप्लीकेशन केवल उसी फोन की फोटोज को वापिस ला सकता है जिस पर ये डिलीट हुई हैं । यहां अन्य किसी फोन के जरिए उन्हें वापस नहीं पाया जा सकता है ।

5 मिनट में मिल जायेगी सालों पहले डिलीट हुई फोटोज, बस करना होगा ये काम

Share this story