कोरोना वायरस को लेकर शोएब अख्तर ने चीनियों पर निकाला गुस्सा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनिया भर में खौफ मचाए हुए है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है। यही नहीं इस खतरनाक वायरस से 90 के करीब देश प्रभावित हैं। कोरोना वायरस के लिए हर कोई चीन को दोषी माना रहा है ।
आईपीएल स्थगन और द. अफ्रीका सीरीज रद्द होने पर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

हाल ही में पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी कोरोना वायरस के लिए चीन फर भड़ास निकली है। बता दें कि शोएब अख्तर ने अपने यूटूयब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया और कोरोना वायरस को लेकर जिसमें बात की । उन्होंने कहा कि इतना कुछ खाने के लिए है, चीन के लोगों को चमगादड़ और कुत्ता खाने की क्या जरूरत है। बता दें कि कोरोना वायरस का असर क्रिकेट पर भी पड़ा है ।
कोरोना वायरस के खौफ के बीच कप्तान कोहली ने लोगों से की खास अपील

भारत और दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया- न्यूजीलैंड सीरीज रद्द हुई हैं तो वहीं आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है । यही नहीं कोरोना वायरस के लिए चलते पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे मैच लाहौर में बिना दर्शकों के आयोजित किए जाएंगे। शोएब अख्तर ने अपने पोस्ट किए गए वीडियो में कहा मेरे गुस्से का सबसे बड़ा कारण पीएसएल है ।
पाकिस्तान में क्रिकेट सालों बाद लौटा है और पहली बार पूरा पीएसएल सीजन पाकिस्तान में खेला जा रहा है और यह भी अब खतरे में है। विदेशी खिलाड़ी देश छोड़कर जा रहे हैं मैच खेली स्टेडियम खेले जाएंगे। बता दें कि शोएब अख्तर चीनियों पर काफी गुस्सा निकाला है। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता है कि लोगों को क्यों चमगादड़ जैसी चीजें खानी हैं, उनका खून पीना है, उनका यूरीन पीना है और वायरस पूरी दुनिया में फैलाने हैं । इसके अलावा भी शोएब अख्तर ने भी अपने वीडियो में कई सारी बातें कही हैं।
कोरोना वायरस की वजह से ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की वनडे – टी 20 सीरीज हुई निलंबित


