Samachar Nama
×

मालूम है इन बड़े रिकॉर्डों पर कब्जा करने वाले हैं महेंद्र सिंह धोनी

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट का ऐसा नाम है जिनके योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता ।कप्तान रहते हुए धोनी ने टीम इंडिया को एक अलग मुकाम दिलाया है। भले ही उनके करियर को लेकर अब सवाल उठ रहे हो पर वे आज भी क्रिकेट खेलने का दम रखते हैं।
मालूम है इन बड़े रिकॉर्डों पर कब्जा करने वाले हैं महेंद्र सिंह धोनी

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट का ऐसा नाम है जिनके योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता ।कप्तान रहते हुए धोनी ने टीम इंडिया को एक अलग मुकाम दिलाया है। भले ही उनके करियर को लेकर अब सवाल उठ रहे हो पर वे आज भी क्रिकेट खेलने का दम रखते हैं। अब भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच 20 अगस्त को दांबुला  में खेला जाना है।

ये भी पढ़ें: आखिर पता चल गया गर्लफ्रेंड अनुष्का को इस नाम से बुलाते हैं कप्तान कोहली

इस सीरीज के मैचों में सबकी नजरें धोनी पर रहने वाली हैं क्योंकि मुख्य चयनकर्ता ने एम. एस. के प्रसाद ने धोनी के प्रदर्शन को सुधारने के लिए चेतावनी दी है, इसी के लिए चलते धोनी के लिए यह सीरीज आसान नहीं रहने वाली है।  इन मुकाबलों को खेलकर वे कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे जिनमें 300 वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड  है।

मालूम है इन बड़े रिकॉर्डों पर कब्जा करने वाले हैं महेंद्र सिंह धोनी

ये भी पढे़ं : युवराज-रैना पर इस बड़ी वजह से लटकी है तलवार, और इसी के चलते टीम में शामिल नहीं किया गया

दरअसल प्रसाद ने हाल में महेंद्र सिंह धोनी को एक तरह से अल्टीमेटम दिया था कि उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगी,तभी जाकर फ्यूचर के लिए उनपर विचार किया जाएगा। धोनी पर इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा, इसकी सबसे बड़ी वजह है देश में कई युवा विकेटकीपर निरंतर निकलकर आ रहे हैं । बता दें की 36 साल के धोनी ने अब तक वनडे क्रिकेट में 296 मैचों में 51.32 के औसत से 9496 रन बना चुके हैं और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूचि में 14 वे नंबर पर हैं।

मालूम है इन बड़े रिकॉर्डों पर कब्जा करने वाले हैं महेंद्र सिंह धोनी

ये भी पढ़ें : क्रिकेट का हर फैन धोनी को 2019 विश्वकप में खेलता हुआ देखना चाहता है, यकीन नहीं है तो ये ख़बर पढ़ लें

अब धोनी के पास इन वनडे मैचों के दौरान  मैचों की ट्रिपल सेंचुरी पूरा लगाने का मौक रहने  वाला है। धोनी इस सीरीज में मैच खेलने के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपने 300 मैच पूरे कर लेंगे और ये उपलब्धि हासिल करने वाले छठे बल्लेबाज बन जाएंगे, वैसे इस क्रम में सचिन तेंदुलकर (463), राहुल द्रविड़( 340), मोहम्मद अजरुद्दीन, (334), सौरव गांगुली (308),युवराज (301) के नाम शामिल हैं ।

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने आखिरकार चार साल बाद मैदान पर वापसी कर ही ली !

साथ ही उनके पास वनडे क्रिकेट में 100 स्टम्पिंग करने वाले खिलाड़ी बनने का भी मौका  है, बता दें की धोनी अबतक 296 मैचों में 375 शिकार कर चुके हैं, इसमें 278 कैच और 97 स्टंपिंग शामिल हैं । वनडे में अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने 100 स्टंपिंग नहीं की हैं संगकारा के नाम 404 मैचों में 99 स्टंपिंग का विश्व रिकॉर्ड है और धोनी यह आंकड़ा छूने के लिए तीन स्टंपिंग और दूर हैं ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.  अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story