Samachar Nama
×

अगर चाहते है परिवार में खुशियां रहे बरकरार तो अपनाएं वास्तुशास्त्र के ये टिप्स

मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है गुस्सा और अहंकार। देखा जाता हैं,कि गुस्से के कारण कई बार सुखी दांपत्य जीवन भी बर्बाद हो जाता हैं, और जीवन में उथल—पुथल मच जाती हैं। बेवजह गुस्साआने का कारण वास्तुदोष भी हो सकता हैं। इस दोष को दूर करेंगे तो दांपत्य जीवन मधुर बना रहेगा। वास्तुशास्त्र के अनुसार
अगर चाहते है परिवार में खुशियां रहे बरकरार तो अपनाएं वास्तुशास्त्र के ये टिप्स

मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है गुस्सा और अहंकार। देखा जाता हैं,कि गुस्से के कारण कई बार सुखी दांपत्य जीवन भी बर्बाद हो जाता हैं, और जीवन में उथल—पुथल मच जाती हैं। बेवजह गुस्साआने का कारण वास्तुदोष भी हो सकता हैं। इस दोष को दूर करेंगे तो दांपत्य जीवन मधुर बना रहेगा।अगर चाहते है परिवार में खुशियां रहे बरकरार तो अपनाएं वास्तुशास्त्र के ये टिप्स

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में ऐसे कई सारे दोष होते हैं,जो जीवन को प्रभावित करते हैं। इन दोषों को दूर कर सुखद व शांत जीवन का आनंद उठाया जा सकता हैं। आपके शयनकक्ष में दो से अधिक महिलाओं की तस्वीर नहीं लगी होनी चाहिए इससे रिश्तों के बीच कड़वाहट पनपती हैं और रात्रि के वक्त ऐसी कोई बात अपने साथी से न करें। जो उसे पसंद न हों।अगर चाहते है परिवार में खुशियां रहे बरकरार तो अपनाएं वास्तुशास्त्र के ये टिप्स

शयनकक्ष के अंदर कभी भी कैक्टस या फिर कोई कंटीला पौधा या फिर उसका चित्र नहीं होना चाहिए। इससे तनाव बढ़ता हैं, और रिश्ते कमजोर होने लगते हैं। रिश्तों में मजबूती व प्रेम के लिए शयनकक्ष में शंख व सीपी अवश्य ही रखना चाहिए। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहे इसके लिए शुक्रवार को एक—दूसरे को परफ्यूम गिफ्ट में दें। वही रिश्तों में मिठास बनी रहें इसके लिए शनिवार के दिन आम या फिर अशोक की टहनी को शयनकक्ष में रखना लाभकारी होता हैं।अगर चाहते है परिवार में खुशियां रहे बरकरार तो अपनाएं वास्तुशास्त्र के ये टिप्स

वही बेडरूम में कभी भी सामान फैला हुआ नहीं होना चाहिए। कमरे में फैला सामान उदासी, तनाव, बीमारी पैदा करता हैं। इस बात का ध्यान भी जरूर रखें कि कमरे के अंदर धूल—मिट्टी नहीं जमी होनी चाहिए। कमरे के अंदर हल्के रंग की रोशनी का बल्ब लगाने से मन प्रसन्न रहता हैं, व दिमाग भी शांत बना रहता हैं।

Share this story