Samachar Nama
×

घर की शांति के लिए आपनायें वास्तु के इन उपायों को

जयपुर। वास्तु में दिशाओं को बहुत महत्व दिया गया है। हम अपना घर, दुकान या फिर ऑफिस सजाते समय वास्तु की कुछ छोटी दिखने वाली बातों को नज़रअंदाज़ कर देते है। जिस कारण घर की सुख-शांति छिन जाती है। इन वास्तु की छोटी गलतियों से हुई परेशानियों को दूर करने के लिये अपनाये ये उपाय
घर की शांति के लिए आपनायें वास्तु के इन उपायों को

जयपुर।  वास्तु में दिशाओं को बहुत महत्व दिया गया है। हम अपना घर, दुकान या फिर ऑफिस सजाते समय वास्तु की कुछ छोटी दिखने वाली बातों को नज़रअंदाज़ कर देते है। जिस कारण घर की सुख-शांति छिन जाती है। इन वास्तु की छोटी गलतियों से हुई परेशानियों को दूर करने के लिये अपनाये ये उपाय जिससे आप को फायदा होगा।

घर की शांति के लिए आपनायें वास्तु के इन उपायों को

  • मुख्य दरवाजा अशुभ दिशा में है यानि दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण दिशा में है  तो ‘यमकीलक यंत्र’ का पूजन करके दरवाजे में स्थापित करें।
  • शयनकक्ष में झाडू ,तेल का डब्बा, आदि न रखें। इन के होने से जीवन में व्यर्थ की चिंता लगी रहती है। यदि कष्ट हो रहा है तो तकिए के नीचे लाल चंदन रख कर सोएं।
  • अगर आप का दुकान के  काम में मन नहीं लग रहा  हो तो श्वेत गणपति की मूर्ति की पूजा करके मुख्य दरवाजे के और पीछे स्थापित करें।
  • यदि आप की दुकान में बार बार चोरी होती है तो दुकान की चौखट के पास पूजा करके मंगल यंत्र स्थापित करें।
  • यदि सरकारी काम को लेकर सरकारी कर्मचारी से परेशान हैं तो सूर्य यंत्र की पूजा करके दुकान में स्थापना करें।

Share this story