Samachar Nama
×

इन कामें को करने में अगर बरतते हैं लापरवाही तो फंस सकते हैं मुश्किल में

जयपुर। अक्सर हम सभी को हमारे घर के बडे बुजुर्गों कुछ ऐसे कामों को करने से रोकते है लेकिन हम मे से कई लोग इन बातों को मानते नहीं हैं। हालाकि उनके रोकने के पीछे कोई न कोई कारण जरुर होता है। जिस वजह से वे हमें इन कामों को करने से रोकते है। आज
इन कामें को करने में अगर बरतते हैं लापरवाही तो फंस सकते हैं मुश्किल में

जयपुर। अक्सर हम सभी को हमारे घर के बडे बुजुर्गों कुछ ऐसे कामों को करने से रोकते है लेकिन हम मे से कई लोग इन बातों को मानते नहीं हैं। हालाकि उनके रोकने के पीछे कोई न कोई कारण जरुर होता है। जिस वजह से वे हमें इन  कामों को करने से रोकते है। आज हम इस लेख में आपको बुजुर्गों द्वारा समझाइ गयी कुछ ऐसी छोटी लेकिन जरुरी बातें को बाताएंगे, जिनको अपनाने से हमें अपने लिए सुखद भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

इन कामें को करने में अगर बरतते हैं लापरवाही तो फंस सकते हैं मुश्किल में

  • हम को कभी भी खाने की थाली में जूठा नहीं छोडऩा चाहिए और न ही रात को कभी जूठे बर्तनों छोडने चाहिए। रात को सोने से पहले जूठे बर्तन जरुर साफ कर लें। गंदे बर्तन के कारण लक्ष्मी नाराज हो जाती है।
  • बिस्तर पर बिछी हुई चादर हमेशा साफ होनी चाहिए कभी भी गन्दे बिस्तर में नहीं सोए। हमेशा अपने बेडरुम को साफ रखें। गन्दे बिस्तर पर सोने से जीवन में दुर्भाग्य फैलता है।

इन कामें को करने में अगर बरतते हैं लापरवाही तो फंस सकते हैं मुश्किल में

 

  • हम में से कईयों को जगह-जगह पर थूकने की आदत होती है,  अपनी इस आदत को बदल लें नहीं तो घर में पैसे की तंगी हमेशा बनी रहेगी।
  • घर में कभी भी सूर्यास्त के बाद झाडू-पौंछा न करें ऐसा करने से घर में सुख-शांति नहीं रहती हमेशा घर में अशांति बनी रहती है।

इन कामें को करने में अगर बरतते हैं लापरवाही तो फंस सकते हैं मुश्किल में

  • बाथरूम को साफ-सुथरा रखें बाथरूम के गंदा होने से घर में रहने वालों को मानसिक अशान्ति रहती है ओर घर में धन की कमी होने लगती है।
  • हमेशा स्नान करने से बाद बाथरुम को साफ कर दें गंदा बाथरुम न छोडें ऐसा करने से राहु का दोष लगता है। जिसके कारण जीवन में कई परेशानी आने लगती है।

 

 

Share this story