Samachar Nama
×

अनावश्यक खर्चे पर नहीं हो रहा नियंत्रण  तो अपनाएं वास्तु के ये सरल उपाय

जयपुर । धन कमाना जितना जरूरी है उससे ज्यादा जरुरी धन को बचाना है। हम धन कमाते तो है लेकिन कुछ बचता नहीं है, जिससे घर का बजट बिगाड़ जाते हैं। वास्तु के अनुसार धन संबंधी इन परेशानियों का कारण अक्सर हमारे घर में ही मौजूद होता है जिन पर हम ध्यान नहीं देते हैं।
अनावश्यक खर्चे पर नहीं हो रहा नियंत्रण  तो अपनाएं वास्तु के ये सरल उपाय

जयपुर । धन कमाना जितना जरूरी है उससे ज्यादा जरुरी धन को बचाना है। हम धन कमाते तो है लेकिन कुछ बचता नहीं है, जिससे घर का बजट बिगाड़ जाते हैं। वास्तु के अनुसार धन संबंधी इन परेशान‌ियों का कारण अक्सर हमारे घर में ही मौजूद होता है ज‌िन पर हम ध्यान नहीं देते हैं। अगर हम वास्तु के बताए इन सामान्य से उपाय को करें तो आकस्मिक होने वाले खर्चों को कम कर सकते है।

अनावश्यक खर्चे पर नहीं हो रहा नियंत्रण  तो अपनाएं वास्तु के ये सरल उपाय

  • बेडरुम की ख‌िड़की में क्र‌िस्टल बाल लटकायें इससे जो रोशनी कमरे में आयेगी उस के साथ सकारात्मक उर्जा भी घर में प्रवेश करेगी।
  • घर में दर्पण ऐसी जगह लगाएं जहा से त‌िजोरी का प्रतिबिंब उस में पड़े। इस से खर्चे कम करने में सहायता मिलेगी।
  • पक्ष‌ियों को लिये घर की छत पर या घर की चारदीवारी के अंदर एक बर्तन में पानी और अनाज रखें। वास्तु व ज्योतिष के अनुसार पक्षी को दाना देने से वे अपने साथ सकारात्मक उर्जा लेकर आते हैं ‌ज‌िससे घर में धन संबंधी परेशानी के साथ अपने ऊपर आने वाली कई परेशानिया टल जाती हैं।
  • अगर धन कमाने में बाधा आ रही है, मेहनत के अनुसार लाभ नहीं म‌िल रहा है तो अपने बेडरुम में बाएं कोने में कोई भारी वस्तु रखें।
  • घर के मुख्य दरवाजा हमेशा साफ रखें और उसके आस-पास की दीवारों पर रंग करवाते रहें। मुख्य दरवाजे से लक्ष्मी का प्रवेश होता है।

 

 

Share this story