Samachar Nama
×

पितृ पक्ष शुरु, करें पितरों की शांति के लिए इन उपाय को

जयपुर। पितृ पक्ष की शुरुआत हो गई है। इस पक्ष में पितरों की शांति के लिए उपाय करने से इनका जल्द ही शुभ फल मिलता है व पितर प्रसन्न होते हैं। शास्त्रों के अनुसार अश्विन मास का कृष्ण पक्ष पितृ पक्ष को समर्पित किया गया है। इस पक्ष में कोई भी मांगलिक काम नहीं किये
पितृ पक्ष शुरु, करें पितरों की शांति के लिए इन उपाय को

जयपुर। पितृ पक्ष की शुरुआत हो गई है। इस पक्ष में पितरों की शांति के लिए उपाय करने से इनका जल्द ही शुभ फल मिलता है व पितर प्रसन्न होते हैं। शास्त्रों के अनुसार अश्विन मास का कृष्ण पक्ष पितृ पक्ष को समर्पित किया गया है। इस पक्ष में कोई भी मांगलिक काम नहीं किये जाते हैं। ये सोलह दिन घर के पूर्वजों को समर्पित होते हैं इन दिनों में पूर्वजों के लिए तर्पण और श्राद्ध किया जाता है जिससे पितरों को तृप्ती मिलती हैं।

पितृ पक्ष शुरु, करें पितरों की शांति के लिए इन उपाय को

क्या करें श्राद्ध पक्ष में

श्राद्ध करने में पहले यम का प्रतीक माना जाने वाला कौआ, कुत्ते और गाय के बने भोजन का अंश निकालें इनको दें। इसके बाद किसी पात्र में दूध, जल, तिल और फूल लें व कुश और काले तिलों के साथ तीन बार तर्पण करें। श्राद्ध में आप कपडों का दान भी कर सकते हैं। श्राद्ध पक्ष में किसी ब्राह्ममण को भोजन करा सकते हैं।

पितृ पक्ष शुरु, करें पितरों की शांति के लिए इन उपाय को

श्राद्ध में क्या न करें

श्राद्ध  वाले दिन तेल और साबुन का प्रयोग न करें। इसके साथ ही श्राद्ध वाले दिन  शेविंग न बनाएं, इसके साथ ही हो सके तो नये कपडें न पहने। श्राद्ध में तामसिक भोजन का प्रयोग ना करें। अपने पितरों का श्राद्ध  उनकी मृत्यु तिथि के दिन ही करें।

पितृ पक्ष शुरु, करें पितरों की शांति के लिए इन उपाय को

अगर किसी कारण से तिथि याद न होने की स्थिति में पितृ अमावस्य़ा के दिन श्राद्ध करें। घर से पितृ दोष के निवारण के लिए श्राद्ध पक्ष में पितरों का तर्पण अवश्य करना चाहिए। श्राद्ध पक्ष में तर्पण मात्र से ही पितृ प्रसन्न हो जाते हैं।

Share this story