Samachar Nama
×

कम उम्र में ही आँखों का ऑपरेशन करवाने से बचे अपनाए ये उपाय

काली मिर्च और सौंफ का सेवन करने से आपकी आँखों की रोशनी ठीक होती है ।रोजाना आंवले के पानी से आँखों को धोना भी आँखों की रोशनी को बढ़ता है ।नगे पैर सुबह में घास पर चलने से भी आँखों को फायदा होता है । रोजाना सुबह में टहन्दे पनि से आँखों को धोने से भी फायदा होता है ।
कम उम्र में ही आँखों का ऑपरेशन करवाने से बचे अपनाए ये उपाय

 

जयपुर । आज कल की जीवन शेली और हमारा खानपान जिस तरह का हो चला है उसके कारण इसका असर हमारे शरीर पर और हमारे अंगों पर बहुत हि गहरा पड़ रहा है । यह सिर्फ हमारी बीमारियों और शारीरीक कमजोरी का हि कारण नहीं बना रहा है । बल्कि यह हमारी आँखों की भी कमजोरी का कारण बन रहा है ।कम उम्र में ही आँखों का ऑपरेशन करवाने से बचे अपनाए ये उपाय

आज हालत यह है की पैदा होते बच्चों को चश्मा लग रहा है । ऐसे में बड़ों का तो कहना हि  क्या ? कई लोग इस परेशानी के कारण बहुत कम उम्र में हि ऑपरेशन करवा रहे हैं । लोगों को लगता है की उनका चश्मा लागाना उनके लिए बहुत बड़ा माइनस पॉइंट बन रहा है ऐसे में वह ओपरेशान कार्वा कर अपनी आँखों को सुंदर बना सकते हैं ।कम उम्र में ही आँखों का ऑपरेशन करवाने से बचे अपनाए ये उपाय

पर यह सही नही है क्योंकि उसके साथ जो जो प्रीकोशन और देख रेख कर्णी पड़ती है वह आज के समय में मुमकिन नही है । ऑपरेशन के करीब 4 महीने तक लगातार कंप्यूटर पर कम करना बंद करना पड़ता है । उसके बाद बी आँखों पर ज़ोर पड़ने के कारण यह खराब हो सकती है ।

ऐसे मे आप कुछ उपायों से अपनी आँखों की द्र्श्ति को ठीक करने की कोशिश कर सकते हैं ।

कम उम्र में ही आँखों का ऑपरेशन करवाने से बचे अपनाए ये उपाय

काली मिर्च और सौंफ का सेवन करने से आपकी आँखों की रोशनी ठीक होती है ।

रोजाना आंवले के पनि से आँखों को धोना भी आँखों की रोहसनी को बढ़ता है ।

नगे पैर सुबह में घास पर चलने से भी आँखों को फायदा होता है । रोजाना सुबह में टहन्दे पनि से आँखों को धोने से भी फायदा होता है ।कम उम्र में ही आँखों का ऑपरेशन करवाने से बचे अपनाए ये उपाय

अपने खाने में आंवले का सेवन बढ़ा दें इसके साथ हि हरी सबज़ी पालक , बीटा केरेटिन वाले आहारो का सेवन करें । यह भी काफी फाइदा देता है ।

 

 

 काली मिर्च और सौंफ का सेवन करने से आपकी आँखों की रोशनी ठीक होती है ।रोजाना आंवले के पानी से आँखों को धोना भी आँखों की रोशनी को बढ़ता है ।नगे पैर सुबह में घास पर चलने से भी आँखों को फायदा होता है । रोजाना सुबह में टहन्दे पनि से आँखों को धोने से भी फायदा होता है । कम उम्र में ही आँखों का ऑपरेशन करवाने से बचे अपनाए ये उपाय

Share this story