Samachar Nama
×

वास्तु के ये 4 नियम आपके घर को बना देंगे स्वर्ग, हमेशा रहेगी सुख-शांति

घर में सुख—शांति के लिए हमारे शास्त्रों में अनेक उपाय बताए गए हैंं। इनका पालन करने से मनुष्य जीवन में सफलता प्राप्त करता है। वहीं शास्त्र विरुद्ध जीवन जीने से अनेक बाधाएं उसका मार्ग रोकती हैं। जानिए वास्तु शास्त्र के ऐसे ही कुछ आसान उपाय जो कामयाब बना देंगे आपकी जिंदगी की राह। 1— घर
वास्तु के ये 4 नियम आपके घर को बना देंगे स्वर्ग, हमेशा रहेगी सुख-शांति

घर में सुख—शांति के लिए हमारे शास्त्रों में अनेक उपाय बताए गए हैंं। इनका पालन करने से मनुष्य जीवन में सफलता प्राप्त करता है। वहीं शास्त्र विरुद्ध जीवन जीने से अनेक बाधाएं उसका मार्ग रोकती हैं। जानिए वास्तु शास्त्र के ऐसे ही कुछ आसान उपाय जो कामयाब बना देंगे आपकी जिंदगी की राह।

1— घर में लक्ष्मी के आगमन के लिए जरूरी है कि गणेशजी की प्रतिमा अथवा चित्र अवश्य हो। अगर मुख्य द्वार का वास्तु दोष दूर करना चाहते हैं तो मुख्य द्वार के भीतर और बाहर दो गणपति स्थापित करें। उनकी पीठ एक दूसरे से जुड़ी होनी चाहिए।

2— अगर परिजनों को शुभ कार्य में सफलता नहीं मिल रही है और बार—बार असफलता का सामना करना पड़ रहा है तो पूर्व अथवा उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाकर उसका नियमित पूजन करें।

3— यदि घर में छोटा मंदिर हो तो उसमें वास्तु का खास ध्यान रखें। किसी भी देवी या देवता की एक से ज्यादा प्रतिमाएं न स्थापित करें।

4— यदि देवताओं की तस्वीरें लगाएं तो उन्हें इस प्रकार न लगाएं कि उनके चेहरे आमने—सामने हों। वास्तु की मान्यता है कि इससे परिजनों में क्लेश—टकराव की आशंका बढ़ जाती है।

 

ये भी पढ़िए

श्मशान में करते हैं साधना, मुर्दे का खाते हैं मांस! जानिए कैसी होती है अघोरियों की जिंदगी

सतयुग तक जलती रहेगी मां ज्वाला की यह ज्योति, बादशाह अकबर भी इसे नहीं बुझा सका

हनुमानजी से नाराज हैं इस गांव के लोग, सदियों से नहीं हुई यहां बजरंग बली की पूजा

यहां धरती से प्रकट होती हैं मां गंगा और हर रोज करती हैं शिवजी का जलाभिषेक!

इस नदी में हैं हजारों शिवलिंग, Video देखकर आप भी करेंगे भोलेनाथ की शक्ति को नमन 

Share this story