Samachar Nama
×

आईपीएल में अब तक इन गेंदबाज़ों ने की बेस्ट इकोनॉमी रेट से गेंदबाज़ी

आईपीएल में बेस्ट इकोनॉमी रेट से गेंदबाज़ी करने वाले गेंदबाज़ों की बात की जाए तो इसमें पहला नाम राशिद ख़ान का आता है।उनका इकोनॉमी रेट 6.55 का रहा है। वहीं अनिल कुंबले(6.57)ग्लैन मैग्राथ(6.61)सुनील नरेन(6.67)मुथैया मुरली धरन (6.67)। वैसे इसके अलावा भी इस लिस्ट में और भी कई गेंदबाज़ों के नाम शामिल हैं।
आईपीएल में अब तक इन गेंदबाज़ों  ने की बेस्ट इकोनॉमी रेट से गेंदबाज़ी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल के अब तक 12 सीजन सफल रहे हैं और इस लीग में कई खतरनाक गेंदबाज़ निकलकर सामने आए हैं। आईपीएल के तहत अब उन गेंदबाज़ों की बात कर रहे हैं जिनका बेस्ट इकोनॉमी रेट रहा है। आइए जानें –

महेंद्र सिंह धोनी नहीं होंगे टी 20 विश्व कप टीम का हिस्सा, इस दिग्गज ने बताई वजह

आईपीएल में अब तक इन गेंदबाज़ों  ने की बेस्ट इकोनॉमी रेट से गेंदबाज़ी

राशिद ख़ान – आईपीएल में बेस्ट इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाज़ी करने के मामले में राशिद ख़ान टॉप पर मौजूद हैं। राशिद ख़ान ने आईपीएल के 46 मैचों में 182 ओवर की गेंदबाज़ी की और 55 विकेट लिए। उनका इकोनॉमी रेट 6.55 का रहा । आईपीएल में फिलहाल राशिद सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं।

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले ये हैं टॉप बल्लेबाज़

आईपीएल में अब तक इन गेंदबाज़ों  ने की बेस्ट इकोनॉमी रेट से गेंदबाज़ी

अनिल कुंबले – आईपीएल में बेस्ट इकोनॉमी रेट से गेंदबाज़ी करने के मामले में अनिल कुंबले का नाम भी शा्मिल हैं। क्रिकेट से संन्यास ले चुके अनिल कुंबल ने लीग के 42 मैचों 160.5 ओवर की गेंदबाज़ी की और 45 विकेट लिए । अनिल कुंबले का गेंदबाज़ी करते हुए इकोनॉमी रेट 6.57 का रहा है।

आईपीएल में अब तक इन गेंदबाज़ों  ने की बेस्ट इकोनॉमी रेट से गेंदबाज़ी

ग्लैन मैग्राथ- कंगारू खिलाड़ी ग्लैन मैग्राथ ने आईपीएल के 14 मैचों के तहत 54 ओवर की गेंदबाज़ी की और 12 विकेट अपने नाम किए । ग्लेन मैग्राथ का इकोनॉमी रेट 6.61 का रहा था।

आईपीएल के इतिहास में इन बल्लेबाज़ों ने जड़े हैं अब तक सबसे ज्यादा अर्धशतक

आईपीएल में अब तक इन गेंदबाज़ों  ने की बेस्ट इकोनॉमी रेट से गेंदबाज़ी

सुनील नरेन – आईपीएल में मौजूदा समय में केकेआर टीम का हिस्सा सुनील नरेन भी इस लिस्ट में हैं। सुनील नरेन ने लीग में 110 मैचों की 109 पारियों में 426.2 ओवर की गेंदबाज़ी की और 122 विकेट अपने नाम किए । उनका इकोनॉमी रेट 6.67का रहा है ।

आईपीएल में अब तक इन गेंदबाज़ों  ने की बेस्ट इकोनॉमी रेट से गेंदबाज़ी

मुथैया मुरली धरन – आईपीएल में अपना जलवा दिखा चुके मुथैया मुरली धरन का इस लीग में 6.67 का इकोनॉमी रेट रहा । मुरली धरन ने लीग में 66 मैचों के तहत 254 ओवर की गेंदबाज़ी की और 63 विकेट अपने नाम किए ।

आईपीएल में बेस्ट इकोनॉमी रेट से गेंदबाज़ी करने वाले गेंदबाज़ों की बात की जाए तो इसमें पहला नाम राशिद ख़ान का आता है।उनका इकोनॉमी रेट 6.55 का रहा है। वहीं अनिल कुंबले(6.57)ग्लैन मैग्राथ(6.61)सुनील नरेन(6.67)मुथैया मुरली धरन (6.67)। वैसे इसके अलावा भी इस लिस्ट में और भी कई गेंदबाज़ों के नाम शामिल हैं। आईपीएल में अब तक इन गेंदबाज़ों ने की बेस्ट इकोनॉमी रेट से गेंदबाज़ी

Share this story