सेमीफाइनल पाक vs इंग्लैंड : टूर्नामेंट में अजय रहने वाली इंग्लैंड पर, आखिर किस बात का दबाव बना हुआ है इस मैच में
चैंपियंस ट्रॉफी में आज बड़ा ही अहम और कांटे की टक्कर का मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान की बीच होने जा रहा है । इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों पहली बार आमने होंगी क्योंकि यहां एक टीम ग्रुप ए से ताल्लुक रखती है तो दूसरी ग्रुप बी से । यह मैच इसलिए रोमांचक बन सकता है क्योंकि यह टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला है।
इस मैच में कौन किस पर भारी पड़ेगा, इसकी भी को साफ तस्वीर नजर नहीं आती है। एक ओर इंग्लैंड के पलड़ा भारी माना जा सकता है क्योंकि वह टूर्नामेंट में अजेय रही है और प्रदर्शन भी अच्छा रहा है, पर पाकिस्तान को हलके में लेना न इंसाफी होगी। और हो सकता है पाक इस मैच में कोई बड़ा उलटफेर कर दे।
इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में अपना पहला आईसीसी खिताब पाना चाहेगा, इसके लिए वह कुछ भी कर सकता है। इंग्लैंड ने पिछले 24 साल में 50 ओवर के मैचों कोई भी खिताब अपने नाम नहीं किया है । इंग्लैंड की इयोन मोर्गन टीम इस खिताब के प्रबल दावेदार है । और पाकिस्तान ने टूर्नामेंट पहला ही मैच हारने के बाद फिर से वापसी की है।
इंग्लैंड के बेन स्टोक्स जबरदस्त फोर्म में चल रहे हैं, ये टूर्नामेंट में गेंद बल्ले दोनों से दम दिख रहे है और विरुद्धी टीम को पस्त कर रहे हैं । एक जो रुट भी विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं, मोर्गन और जोस बटलर की सलामी जोड़ी ने बी कमाल का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट मेें किया है। वहीं गेंदबाज लियाम प्लंकेट का प्रदर्शन भी मैचों में अच्छा रहा है ।
दूसरी ओर पाक कप्तान सरफराज अहमद की पारी की बदौलत ही पाक ने पिछले मैच में श्रीलंका को हराया था । जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ नजर आ रहा है, पाकिस्तान की के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने भी श्रीलंका के खिलाफ 36 गेंदों में 50 रन बनाए हैं। इसलिए इंग्लैंड के लिए पाक के मध्यक्रम के बल्लेबाजों प्रदर्शन भी परेशानी का सबब बना रहेगा । पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजों के रुप में मोहम्मद आमिर, जुनैद खान,हसन अली और फहीम खान ने अच्छा प्रदर्शन किया है ।
टीमें इस प्रकार हैं
इंग्लैंड की टीम – ईयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जानी बेयरस्टा, जैक बाल, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टीवन फिन।
पाकिस्तान की टीम – सरफराज अहमद (कप्तान), अहमद शहजाद, अजहर अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, जुनैद खान, मोहम्मद आमिर , मोहम्मद हफीज, शादाब खान और शोएब मलिक।
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
BCCI ने लिया है एक अहम फैसला, अब इन क्रिकेटरों की किस्मत खुलने वाली है
ICC बल्लेबाज रैकिंग में विराट पहुंचे नंबर 1 पर, जानिए और किस भारतीय बल्लेबाज का नाम शामिल है इसमें
सौरव गांगुली से शर्त हार बैठा ये क्रिकेटर, अब इस अपने ही देश के विरुद्ध करना होगी ये काम
युवराज अपने नाम करने जा रहे हैं ये बड़ा रिकॉर्ड, जो अब तक दिग्गज क्रिकेटरों के नाम है
video: पहली बार दिखाई दिया विराट कोहली का हमशक्ल, जानिए कैसे रहता है ये हमशक्ल!

