Samachar Nama
×

Bharuch Hospital Fire:गुजरात के भरुच के अस्पताल में लगी आग,16 की मौत

गुजरात के भरूच में एक बड़ा हादसा घट गया। वहां के पटेल वेलफेयर कोविड अस्पताल में शुक्रवार रात को भीषण आग लग गई। इस हादसे में से अबतक 16 लोगों की मौत होनेकी खबर सामने आई है। अस्पताल के ट्रस्टी जुबेर पटेल ने इस आग में 14 मरीज और 2 स्टाफ नर्स की मौत के
Bharuch Hospital Fire:गुजरात के भरुच के अस्पताल में लगी आग,16 की मौत

गुजरात के भरूच में एक बड़ा हादसा घट गया। वहां के पटेल वेलफेयर कोविड अस्पताल में शुक्रवार रात को भीषण आग लग गई। इस हादसे में से अबतक 16 लोगों की मौत होनेकी खबर सामने आई है। अस्पताल के ट्रस्टी जुबेर पटेल ने इस आग में 14 मरीज और 2 स्टाफ नर्स की मौत के बारे में पुष्टि की है। चार मंजिला कोरोना अस्पताल में कुल 50 मरीज का इलाज चल रहा था। हादसे के बाद सभी मरीजों को सिविल अस्पताल, सेवाश्रम अस्पताल और जंबुसर अल महमूद अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है।Gujarat: Hospital Fire in Bharuch Kills 16 COVID-19 ...मामले की खबर मिलने पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले मरीजों, डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों के प्रति उनकी संवेदना है। इसके अल्वा दुर्घटना में पीड़ित प्रत्येक परिवार को राज्य सरकार द्वारा 4 लाख रूपए की सहायता दी जाएगी।Gujarat: 18 coronavirus patients die in Bharuch hospital ...

आग रात के 12:30 बजे लगी और इसके बाद ये तेजी से फैलते हुए अस्पताल के ICU तक पहुंच गई। हालांकि, इसके बाद कुछ घंटों तक मशक्क्त करने के बाद इस पर काबू पा लिया गया। रहत कार्य सुबह तक जारी रहा। शुरुआती जांच में कहा जा रहा है की आग अस्पताल में शॉर्ट सर्किट होने के चलते लगी है।12 killed in massive fire at hospital in Gujarat's Bharuch ...

आग कितनी भीषण थी इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की मौके पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां पहुंची और 40 एंबुलेंस भी इस दौरान राहत कार्य में सहयोग करने के लिए आई। मंजर इतना भयावह था,की वहां पर रोने चीखने चिलाने की और मदद के लिए पुकार रहे लोगो की आवाजे सामने आ रही थी।

Share this story