Samachar Nama
×

फियोरेंटीना कप्तान डेविड एस्टोरी का निधन, जानिए इसके बारे में !

बताया जा रहा है कि फियोरेंटीना क्लब के कप्तान और इटली के अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी डेविड एस्टोरी का 31 साल की उम्र में निधन हो गया। इटली फुटबाल संघ ने रविवार को यह जानकारी दी। फियोरेंटीना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में रविवार को यह जानकारी दी। बयान में कहा गया, “क्लब
फियोरेंटीना कप्तान डेविड एस्टोरी का निधन, जानिए इसके बारे में !

बताया जा रहा है कि फियोरेंटीना क्लब के कप्तान और इटली के अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी डेविड एस्टोरी का 31 साल की उम्र में निधन हो गया। इटली फुटबाल संघ ने रविवार को यह जानकारी दी। फियोरेंटीना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में रविवार को यह जानकारी दी। बयान में कहा गया, “क्लब बहुत दुखी मन से इस बात की जानकारी दे रहा है कि उनके कप्तान एस्टोरी का बीमारी के कारण निधन हो गया। हम आशा करते हैं कि इस समय सभी लोग अपनी संवेदनशीलता दर्शाएंगे।”

एस्टोरी के निधन के तहत सेरी-ए लीग में रविवार रात खेले जाने वाले सभी मैच स्थगित कर दिए गए हैं। इटली मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, सेरी-ए लीग में उडिनेसे के खिलाफ खेले जाने वाले मैच की शुरुआत से पहले ही एस्टोरी का उनके होटल के कमरे में नींद में ही निधन हो गया।

एस्टोरी साल 2015 में ऋण करार पर फियोरेंटीना क्लब में शामिल हुए थे। इसके बाद क्लब ने उन्हें खरीदकर टीम का कप्तान नियुक्त किया। 2017-18 सीजन में फियोरेंटीना के लिए एस्टोरी ने 25 मैच खेले। इटली की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के लिए एस्टोरी ने 14 मैच खेले थे।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story

Tags