Samachar Nama
×

कैसी है राजकुमार की मेड इन चाइना,यहां जाने

बॉलीवुड की फिल्म मेड इन चाइना आज रिलीज हो चुकी है।जो कि डायरेक्टर मिखिल मुशले की पहली हिंदी फिल्म है।फिल्म पारिवारिक कॉमेडी नहीं है ऐसे में फिल्म की कहानी सेक्सुएलिटी पर खुलकर बोलने की आजादी देती है।फिल्म में राजकुमार राव और मौनी के साथ ही परेश रावल,गजराज और बोमन ईरानी को काफी पसंद किया जा रहा है।जिसे 3 स्टार मिलते है।
कैसी है राजकुमार की मेड इन चाइना,यहां जाने

फिल्म-मेड इन चाइना
निर्माता-दिनेश विजान
निर्देशक– मिखिल मुशले
कास्ट– राजकुमार राव, मौनी रॉय, बोमन ईरानी,परेश रावल, गजराज राव,अमायरा दस्तूर,सुमीत व्यास
फिल्म टाइप– कॉमिडी,ड्रामा
समय- 2 घंटा 8 मिनट
रेटिंग-***कैसी है राजकुमार की मेड इन चाइना,यहां जाने

गुजराती फिल्मों में नैशनल अवॉर्ड जीत चुके निर्देशक मिखिल मुसाले की यह पहली हिंदी फिल्म मेड इन चाइना है।जिसमें राजकुमार जैसे सुपरस्टार जिन्होनें बहुत ही कम समय में अपने आपको बॉलीवुड का राजा कहने पर मजबूर कर दिया था।न्यूटन,शादी में जरुर आना,स्त्री,बरेली की बर्फी जैसी फिल्मो में अपनी एक्टिंग को सिद्द कर चुके राजकुमार राव की ये फिल्म एक अलग और खास मैसेज देती है। मेड इन चाइना एक साधारण गुजराती शख्स के एंटरप्रन्योर बनने की दिलचस्प कहानी को कॉमेडी के तड़के के साथ दिखाती है. मेड इन चाइना पुरुषों की सेक्सुअल प्रॉब्लम और समाज में सेक्स को लेकर बने टैबू-संकोच को दूर करने का मैसेज देती है।फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी से लदी पड़ी है।हालांकि ये पारिवारिक कॉमेडी ना होने के कारण दर्शको को निराश कर सकती है।कैसी है राजकुमार की मेड इन चाइना,यहां जाने

कहानी- फिल्म की कहानी यूं तो ट्रेलर में ही कुछ कुछ समझ आ जाती है ऐसे में बात मेड इन चाइना की करें तो फिल्म रघु मेहता (राजकुमार राव) की कहानी हैजो कि  तंगी के माहौल में जिंदगी बसर कर रहा रघु जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता है। वो एक सक्सेसफुल एंटरप्रन्योर बनने का सपना देखता है. अपने सपनों को उड़ान देने के लिए रघु नए नए बिजनेस आइडिया पर काम करता है। लेकिन उसका कोई भी बिजनेस नहीं चलता। इस बीच रघु अपने कजिन देवराज (सुमित व्यास) संग खानदानी बिजनेस के सिलसिले में चीन जाता है।जिसके बाद फिल्म का नया फेस शुरु होता है और वही से रघु की जिंदगी यू-टर्न लेती है। रघु की मुलाकात चीन के नामी बिजनेसमैन से होती है जो कि मैजिक सूप (सेक्स पावर बढ़ाने की दवा) बेचता है. चीनी बिजनेसमैन रघु को अपने साथ बिजनेस करने के लिए धमकाता है। इस बिजनेस में मुनाफा देखा रघु भारत आकर सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. वर्दी (बोमन ईरानी) संग मिलकर इस बिजनेस को करने की ठानता है। अब रघु घरवालों से छुपकर मैजिक सूप का बिजनेस करता है। धीरे धीरे रघु की किस्मत करवट लेती है।कैसी है राजकुमार की मेड इन चाइना,यहां जाने

फिल्म में अब तक की कहानी से ये तो पूरी तरह से जाहिर होता है कि इसमें एक बिजनेस बनने का पूरा सफर दिखाया जाएगा।लेकिन अब बारी आती है कहानी में ट्वीस्ट की जिसे देखने के लिए हर कोई बेताब रहता है ऐसे में अहमदाबाद में इंडो चाइना फेस्टिवल में बतौर गेस्ट पहुंचे चीनी अफसर की रघु का मैजिक सूप पीने से मौत हो जाती है।और इसी के साथ पुलिस रघु को गिरफ्त में ले लेती है। अब क्या रघु के मैजिक सूप से ही चाइनीज जनरल की मौत हुई थी? क्या रघु का एंटरप्रन्योर बनने का सपना जेल की सलाखों तक सिमट कर रह जाएगा? रघु के बिजनेसमैन बनने की एंटरटेनिंग कहानी और बाकी ट्विस्ट्स को जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगीहालांकि फिल्म की ये कहानी एक तरह से दर्शको को बांधे रखती है।खट्टी-मीठी कॉमेडी के बाद ये ट्वीस्ट कहानी का एक अच्छा इम्तिहान लेती है जिसे लेकर हर कोई फिल्म देखने के लिए प्रेरित हो सकता है।कैसी है राजकुमार की मेड इन चाइना,यहां जाने

एक्टिंग- बात यदि फिल्म में कलाकारों की एक्टिगं की करें तो कई फिल्मो में अपने आपको साबित कर चुके राजकुमार राव पर किसी भी प्रकार का शक नहीं किया जा सकता है।उन्होनें अपना सौ प्रतिशत फिल्म में दिया है।तो वही मौनी रॉय एक बंगाली होने के कारण इस फिल्म में गुजराती पत्नी का किरदार निभा रही है।हालांकि उनकी एक्टिंग अच्छी है लेकिन किन्ही किन्ही जगह वो दर्शको को निराश करती नजर आ रही है।इसके अलावा सुमित वयास, गजराज राव और परेश रावल कम सीन्स में भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं।कैसी है राजकुमार की मेड इन चाइना,यहां जाने

क्यों देखने जाए- इस फिल्म में डायरेक्टर मिखिल मुशले मेड इन चाइना में फन एलिमेंट, कॉमेडी के अलावा हमारे समाज में सेक्स को लेकर बनी धारणा को दिखाने में कामयाब रहे हैं।उन्होनें फिल्म के सब्जेक्ट को वैसे ही पेश किया है जैसा दर्शको को उम्मीद थी।फिल्म को एक कॉमेडी,ड्रामा समझ कर देखना भी सही फैसला हो सकता है तो वही फिल्म फर्स्ट हाफ में आपको पूरी तरह से मनोरंजित करने में काम आएगी।ये फिल्म एक पारिवारिक ड्रामा नहीं है जिसके कारण इसे लॉस हो सकता है।हालांकि फिल्म को देखना कोई गलत फैसला नहीं होगा।लेकिन इसी से काफी उम्मीद बनाए रखना दर्शको को नुकसान पहुंचा सकता है।कैसी है राजकुमार की मेड इन चाइना,यहां जाने

बॉलीवुड की फिल्म मेड इन चाइना आज रिलीज हो चुकी है।जो कि डायरेक्टर मिखिल मुशले की पहली हिंदी फिल्म है।फिल्म पारिवारिक कॉमेडी नहीं है ऐसे में फिल्म की कहानी सेक्सुएलिटी पर खुलकर बोलने की आजादी देती है।फिल्म में राजकुमार राव और मौनी के साथ ही परेश रावल,गजराज और बोमन ईरानी को काफी पसंद किया जा रहा है।जिसे 3 स्टार मिलते है। कैसी है राजकुमार की मेड इन चाइना,यहां जाने

Share this story