मुंबई: बताया जा रहा है कि फिल्म ‘जज्बा’, ‘मद्रासी’ और ‘जोरू’ जैसी फिल्मों के लिए लोकप्रिय अभिनेत्री प्रिया बनर्जी अब अपना ब्यूटी और फैशन एप लांच करने जा रही हैं। इस बात की पुष्टि उन्होनं खुद अपने एक बयान में की है। इस एप में प्रिया के खूद के फैशन और ब्यूटी संबंधित पोस्ट होंगे। वह दर्शकों का ब्यूटी और मेकअप को लेकर मार्गदर्शन करेंगी। वह दर्शकों को मेकअप करने के तरीके के साथ ही और स्टाइलिश दिखने के लिए कैसे कपड़े पहनने चाहिए, इसके बारे में बताएंगी।”
इसके आगे प्रिया ने कहा, “मैं इस एप को लेकर बेहद उत्साहित हूं। आज के समय में जीवन काफी व्यस्त भरा हो गया है। अब फोन और एप के माध्यम से ही सबकुछ हो जाता है। इसलिए प्रशंसकों से जुड़े रहने का यह सबसे अच्छा माध्यम है।”
प्रिया फिल्म ‘डर’ के रीमेक और करणवीर बोहरा के ऑपोजिट टीवी धारावाहिक ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ में नजर आने वाली हैं।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस