Samachar Nama
×

FIFA WC 2018: इतिहास रचते हुए फ्रांस ने उरुग्वे को हराकर सेमीफाइनल का टिकट लिया

जयपुर ( स्पोर्ट्स डेस्क)। फीफा विश्वकप 2018 में फ्रांस ने सेमीफाइनल का टिकट ले लिया है । उसने यहा पहले क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में 2-0 से दो बार की चैंपियन उरुग्वे को मात दी है । मुकाबले में फ्रांस की ओर से पहले गोल राफेल वरान ने 40 वें मिनट में किया । जबकि दूसरे
FIFA WC 2018: इतिहास रचते हुए फ्रांस ने उरुग्वे को हराकर सेमीफाइनल का टिकट लिया

जयपुर ( स्पोर्ट्स डेस्क)। फीफा विश्वकप 2018 में फ्रांस ने सेमीफाइनल का टिकट ले लिया है । उसने यहा पहले क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में 2-0 से दो बार की चैंपियन उरुग्वे को मात दी है । मुकाबले में फ्रांस की ओर से पहले गोल राफेल वरान ने 40 वें मिनट में किया । जबकि दूसरे हाफ के 61 वें मिनट में एंटोनी ग्रीजमैने ने शानदार गोलकर फ्रांस को 2-0 से अहम बढ़त दिलाने का काम किया है।FIFA WC 2018: इतिहास रचते हुए फ्रांस ने उरुग्वे को हराकर सेमीफाइनल का टिकट लिया

बता दें की 12 साल बाद फ्रांस ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है । मुकाबले में पहले हाफ का खेल 10 मिनट तक उरुग्वे के पक्ष में रहा । लेकिन अगले 20 मिटन में फ्रांस उरुग्वे पर हावी नजर आई । पहले हाफ के 40 वें मिनट में राफेल ने एंटोनी ग्रीजमैन की फ्री किक पर बेहतरीन हेडर लगाकर शानदार गोल किया ।

FIFA WC 2018: इतिहास रचते हुए फ्रांस ने उरुग्वे को हराकर सेमीफाइनल का टिकट लिया

और अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई ।दूसरे हाफ में फ्रांस की टीम उरुग्वे के डिफेंस पर हावी होती नजर आई और इसी बीच 61 वें मिनट में फ्रांस के स्टार खिलाड़ी एंटोनी ग्रीजमैन शानदार शॉट लगाया। पर उरुग्ले के गोलकीपर ने बहुत बड़ी चूक हो गई।

FIFA WC 2018: इतिहास रचते हुए फ्रांस ने उरुग्वे को हराकर सेमीफाइनल का टिकट लिया

और इसके साथ ही फ्रांस, उरुग्वे पर 2-0 की बढ़त बना ली। गोलकीपर ने अपने पंजों के जरिए गेंद को रोकन की कोशिश की लेकिन गेंद उनके हाथों से टकराती हुई गोलपोस्ट के अंदर चली गई। सबसे बड़ी बात ये है कि 2006 के बाद फिर से फ्रांस की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बन बनाई है उस वक्त वह फाइनल तक पहुंचे थे।

FIFA WC 2018: इतिहास रचते हुए फ्रांस ने उरुग्वे को हराकर सेमीफाइनल का टिकट लिया

जहां इटली की टीम ने मात दी थी। इस बार उनका छठा विश्वकप सेमीफाइनल होगा । फ्रांस ने अभी तक 1998 में खिताब पर कब्जा किया है।

 

FIFA WC 2018: इतिहास रचते हुए फ्रांस ने उरुग्वे को हराकर सेमीफाइनल का टिकट लिया

Share this story