जयपुर ( स्पोर्टस डेस्क)। फीफा विश्वकप में आखिरी पड़ाव पर आकर एक बार फिर से बेल्जियम को बाहर रास्ता देखना पडा़ है । और वह खिताब को अपने नाम नहीं कर पाई ह। इस टूर्नामेंट में मंगलवार को के ट्रंप कार्ड साबित हुए गोलकीपर को फ्रांस की जीतना पसंद नहीं आया है।यही नहीं उन्होंने इस जीत को शर्मनाक करार दिया है ।
बेल्जियम के गोलकीपर थिबाउट कोर्टाइस ने कहा है कि विश्वकप सेमीफाइनल में उनकी टीम का फ्रांस के हाथों हारना फुटबॉल के लिए शर्मनाक है । उन्होंने फ्रांस के कोच डिडियर देसचैम्प्स की टीम की डिफेंसिव स्टाइल की आलोचना की है । बता दें की सेंट्रल बैक सैमुअल उमटीटी को 51 वें मिनट में हेडर से किए।
गोल से मदद से फ्रांस ने यह मैच 1-0 से जीता और तीसरे बार विश्वकप फाइनल में जगह बनाई । 51 वें मिनट के बाद न फ्रांस की तरफ से कोई गोल हुआ और ना ही बेल्जियम कोई गोल कर सका । बता दें की चेल्सी की तरफ से खेने वाले गोलकीपर कोर्टाइस ने बेल्जियम के एक टीवी चैनल से
उन्होंने कहा, ‘यह हताश करने वाला मैच था। फ्रांस ने मैच खेला ही नहीं। उसने अपनी पूरी ताकत गोल बचाने में लगा दी। उसके सभी 11 खिलाड़ी अपने गोल के 40 मीटर के दायरे में रहे।
बता दें की कोर्टोइस ने कहा, ‘उन्होंने जवाबी हमला करने की रणनीति अपनायी और एमबापे ने इसकी जिम्मेदारी संभाली जो बहुत तेज दौड़ लगाता है। यह उनका अधिकार है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन हम बहुत निराश थे क्योंकि हम इसलिए नहीं हारे कि वह टीम हम से बेहतर थी।