जयपुर ( स्पोर्ट्स डेस्क)। फीफा विश्वकप अंतिम क्वॉर्टर फाइनल मैच में रूस का सामना क्रोएशियाई टीम से होगा। बता दें की यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है कि जिसमें जोश दीवानगी । देखने को मिलेगी। दोनों ही टीम के एकजुट प्रदर्शन से यहां तक पहुंची है । बता दें की मेजबान रूस ने भी सभी आश्चर्यचकित करते हुए दमदार प्रदर्शन किया है । तो क्रोएशिया ने भी दिखा दिया है कि हम भी कम नहीं । रूस ने टूर्नामेंट की शुरुआत में सऊदी अरब 5-0 को इतने बड़े अंतर से हराकर अपना डंका बजाया था। और फिर मिस्र को 3-1 से मात देकर प्री क्वॉर्टर में अपने खेलने की उम्मीदों को जिंदा रखा लेकिन ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच टीम में उरुग्वे से 0-3 से हार गई।
लेकिन जब रूस टीम को प्री क्वॉर्टर फाइनल में खेलने को का मौका मिला है तो उन्होंने सितारों से सजी स्पेनिश टीम को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर अपने प्रशंसकों को झूमने का मौका दे दिया। बता दें की क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के खिलफ रूस टीम को मेजबान होने का फायदा मिलेगा ।
जहां उनके प्रशंसकों में उनका हौसला बढ़ाते दिखाई देंगे । हालांकि टीम ने भी अपने प्रदर्शन से दिखा दिया कि वह चौंकाने ने भी कम नहीं है। वहीं बता दें की क्रोएशियाई टीम ने भी अपने विजयी क्रम को बरकरार रखते हुए ।
नाइजीरिया(2-0), अर्जेंटीना (3-0), आइसलैंड (1-3) हराकर अंतिम 16 में पहुंची ।फिर अंतिम 16 में डेनमार्क को मात देकर क्वॉर्टर फाइनल का टिकट कटाया था। बता दें की क्रोएशिया और रूस के बीच होने वाला यह मुकाबला बहुत ही अहम होने वाला है ।
FIFA WC 2018: क्रोएशिया और रूस को जानिए कौन सी टीम किस पर पड़ सकती है भारी
फीफा विश्वकप अंतिम क्वॉर्टर फाइनल मैच में रूस का सामना क्रोएशियाई टीम से होगा। बता दें की यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है कि जिसमें जोश दीवानगी । देखने को मिलेगी। दोनों ही टीम के एकजुट प्रदर्शन से यहां तक पहुंची है ।