Samachar Nama
×

फेंगशुई के इन टिप्स से जीवन में ला सकते हैं बहार

जयपुर। फेंगशुई के अनुसार जीवन में कई ऐसी बातें हैं जिनको अपनाने से घर में हमेशा सुख-शांति और संमद्धी बनी रहती है। फेंगशुई जीवन में सकारात्मकता लाने के साथ साथ मन के विचारों में भी सकारात्मकता आती है। कभी कभी घर में किन्हीं कारणों से घर की शांति भंग हो जाती है। जिसका कारण घर
फेंगशुई के इन टिप्स से जीवन में ला सकते हैं बहार

जयपुर। फेंगशुई के अनुसार जीवन में कई ऐसी बातें हैं जिनको अपनाने से घर में हमेशा सुख-शांति और संमद्धी बनी रहती है। फेंगशुई जीवन में सकारात्मकता लाने के साथ साथ मन के विचारों में भी सकारात्मकता आती है। कभी कभी घर में किन्हीं कारणों से घर की शांति भंग हो जाती है। जिसका कारण घर में रखें सामान का गलत दिशा में रखना हो सकता है। इस लेख में फेंगशुई के कुछ उपाय बता रहें हैं जिनको करने से घर में हमेशा शांति बनी रहती है-

फेंगशुई के इन टिप्स से जीवन में ला सकते हैं बहार

  • फेंगशुई के अनुसार घर के मेन दरनाजे पर धार्मिक प्रतीक या मूर्ति लगाना घर के लिए शुभ होता है इसका रोज रोज तिलक जरुर करें। घर के दरवाजे पर इनके होने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।

फेंगशुई के इन टिप्स से जीवन में ला सकते हैं बहार

  • हम कई बार घर को सजाने के चक्कर में कुछ पौधों को घर में लगाते है लेकिन अगर इन पौधों को फेंगशुई के अनुसार घर में रखा जाए को घर के लिए शुभ होता है। फेंगशुई के अनुसार बेडरूम के सामने या किचन के सामने कोई पौधा अगर हम रखते हैं तो माना जाता है कि इसके प्रभाव से बुध की स्थिति खराब होती है जिससे घर में मानसिक अशांति का माहौल बनने लगता है।

फेंगशुई के इन टिप्स से जीवन में ला सकते हैं बहार

  • फेंगशुई के अनुसार घर के मेन दरवाजे पर ही पौधों को रखा जाना चाहिए न कि घर के किसी अन्य जगह पर न रखें।

फेंगशुई के इन टिप्स से जीवन में ला सकते हैं बहार

  • फेंगशुई का मानना है कि घर में कभी भी युद्ध की,  डूबते हुए सूर्य की किसी वीरान जगह की, किसी जंगली पशु या पक्षी का और घर में कभी भी  समुंद्र की कोई तस्वीर न लगाएं। ये तस्वीर घर में नकारात्मक प्रभाव छोडती हैं, इसके साथ ही इन तस्वीरों के कारण चन्द्रमा और मंगल की स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पडता है।

Share this story