Samachar Nama
×

पिता ने सुहागरात मनाने से किया इंकार तो बेटे ने कर दिया ये काम..

हाल ही में तमिलनाडु के अरियलुरु जिले में सुहागरात मनाने पर रोकने से नाराज एक दुल्हे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया, अलियलुरु जिले के जयमकोंडम के निकट अदिच्चनल्लूर गांव निवासी शणमुगम (48) के बेटे इलमदी (23) का गत शुक्रवार को शादी हुई और उसी रात को 9 बजे सभी रिश्तेदार घर से चले गए, दुल्हे का परिवार ही घर पर था, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पिता ने सुहागरात मनाने से किया इंकार तो बेटे ने कर दिया ये काम..

जयपुर । अभी हाल ही में तमिलनाडु के इरियलुरु जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर एक युवक ने सुहागरात मनाने से इनकार करने पर हुई बहस के चलते अपने ही पिता की हत्या कर दी।
पिता ने सुहागरात मनाने से किया इंकार तो बेटे ने कर दिया ये काम..
वहीं इस मामले को लेकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अलियलुरु जिले के जयमकोंडम के निकट अदिच्चनल्लूर गांव निवासी शणमुगम (48) के बेटे इलमदी (23) की शादी शुक्रवार को हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार रात को 9 बजे सभी रिश्तेदार घर से चले गए थे। तथा दुल्हे का परिवार ही घर पर अकेला था।
पिता ने सुहागरात मनाने से किया इंकार तो बेटे ने कर दिया ये काम..
इस मामले को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक रात को शणमुगम ने इलमदी को अपने पास बुला कर शादी के खर्च और तोहफ में मिले कैश से जुड़ा हिसाब बताने को कहा था। लेकिन इस बात पर सुहागरात की तैयारी में जुटे इलमदी ने कहा कि दुल्हन सुहागरात के कमरे में जा चुकी है, इसलिए खर्चा का हिसाब वह कल दे देगा।
पिता ने सुहागरात मनाने से किया इंकार तो बेटे ने कर दिया ये काम..
इस मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार लेकिन शणमुगम ने इलमदी को फटकार लगा दी कि शादी का हिसाब दिखाने के बाद सुहागरात मनाना। वहीं इस बात को लेकर हुई बहस में गुस्साए शणमुगम ने लाठी से बेटे इलमदी पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन परंतु इलमदी ने पिता के हाथ से लाठी छीन ली और उसी से उसके सिर पर हमला कर दिया।
पिता ने सुहागरात मनाने से किया इंकार तो बेटे ने कर दिया ये काम..
मिली जानकारी के अनुसार जिसके बाद घायल शणमुगम को इलमदी ने अस्पताल जाने के लिए एंबुलेन्स बुलवाई लेकिन मौके पर पहुंचे एंबुलेन्स कर्मियों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मामले में अब पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

हाल ही में तमिलनाडु के अरियलुरु जिले में सुहागरात मनाने पर रोकने से नाराज एक दुल्हे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया, अलियलुरु जिले के जयमकोंडम के निकट अदिच्चनल्लूर गांव निवासी शणमुगम (48) के बेटे इलमदी (23) का गत शुक्रवार को शादी हुई और उसी रात को 9 बजे सभी रिश्तेदार घर से चले गए, दुल्हे का परिवार ही घर पर था, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पिता ने सुहागरात मनाने से किया इंकार तो बेटे ने कर दिया ये काम..

Share this story