Samachar Nama
×

तेज गेंदबाज वेर्नान फिलेंडर ने स्मिथ- रबाडा मामले को लेकर दी सफाई

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेर्नान फिलेंडर ने कहा है कि उनका टि्वटर किसी ने हैक कर लिया था। उन्होंने साथ ही इस बात से साफ इनकार किया है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ के खिलाफ टि्वट किया था । ख़बरों की माने तो फिलेंडर ने टि्वटर अकाउंट से एक टि्वटर किया गया
तेज गेंदबाज वेर्नान फिलेंडर ने स्मिथ- रबाडा मामले को लेकर दी सफाई

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेर्नान फिलेंडर ने कहा है कि उनका टि्वटर किसी ने हैक कर लिया था। उन्होंने साथ ही इस बात से साफ इनकार किया है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ के खिलाफ टि्वट किया था ।

 

तेज गेंदबाज वेर्नान फिलेंडर ने स्मिथ- रबाडा मामले को लेकर दी सफाई

ख़बरों की माने तो फिलेंडर ने टि्वटर अकाउंट से एक टि्वटर किया गया था जिसमें स्मिथ ने रबाडा के साथ हुए विवाद में बराबर के दोषी बताया गया था । स्मिथ के साथ हुए विवाद के कारण ही रबाडा ने पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा है।

 

तेज गेंदबाज वेर्नान फिलेंडर ने स्मिथ- रबाडा मामले को लेकर दी सफाई

फिलेंडर ने अपने टि्वटर पर गुरुवार को लिखा है। सुबह उठकर देखा कि मेरा उकाउंट किसी ने हैक कर लिया था और मेरे हवाले से एक छोटा से लेखा डाल दिया।

 

तेज गेंदबाज वेर्नान फिलेंडर ने स्मिथ- रबाडा मामले को लेकर दी सफाई

जिसमें स्मिथ को रबाडा के साथ हुए विवाद में बराबर का दोषी बताय गया था। स्मिथ के साथ हुए विवाद के कारण ही रबाडा पर दो मैचों को प्रतिबंध लगा है ।फिलेंडर ने अपनी टि्वटर पर गुरुवार को लिखा है।

 

तेज गेंदबाज वेर्नान फिलेंडर ने स्मिथ- रबाडा मामले को लेकर दी सफाई कि सुबह उठकर देखा कि मेरा अकाउंट किसी ने हैक कर लिया था और मेरे हवाले से एक छोटा सा लेख डाल दिया था फिलेंडर ने इसके लइए माफी मांगते हुए कहा। इसके कारण हुए ड्रामे के लिए में माफी मांगता हूं। आप सभी का दिन अच्छा हो।

Share this story