Samachar Nama
×

Farmers Protest: राकेश टिकैत का दावा-किसान आंदोलन के समर्थन में BJP सांसद का इस्तीफा…..

किसान आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक राकेश टिकैत का बयान सुर्खियां बटोर रहा है। इस बयान के दावों ने बीजेपी के अंदर हलचल पैदा कर दी है। दरअसल, राकेश टिकैत ने दावा किया है कि इसी महीने किसान आंदोलन के समर्थन में एक बीजेपी सांसद का इस्तीपा होगा। हालांकि, टिकैत ने अभी उस
Farmers Protest: राकेश टिकैत का दावा-किसान आंदोलन के समर्थन में BJP सांसद का इस्तीफा…..

किसान आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक राकेश टिकैत का बयान सुर्खियां बटोर रहा है। इस बयान के दावों ने बीजेपी के अंदर हलचल पैदा कर दी है। दरअसल, राकेश टिकैत ने दावा किया है कि इसी महीने किसान आंदोलन के समर्थन में एक बीजेपी सांसद का इस्तीपा होगा। हालांकि, टिकैत ने अभी उस सांसद के नाम का खुलासा नहीं किया है।

Farmers Protest: राकेश टिकैत का दावा-किसान आंदोलन के समर्थन में BJP सांसद का इस्तीफा…..टिकैत के इस दावे को लेकर कई सियासी अकटलें लगाई जाने लगी है। कुछ लोगों का कहना है कि राकेश टिकैत जिस बीजेपी सांसद के इस्तीफे का दावा क रहे हैं वो सांसद पश्चिम उत्तर-प्रदेश या हरियाणा-पंजाब से हो सकता है। बता दें कि हाल में मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने इस्तीफा दिया था। माना जा रहा था कि उन्होंने ये इस्तीफा किसान आंदोलन के समर्थन और कृषि कानूनों के विरोध में दिया है।

Farmers Protest: राकेश टिकैत का दावा-किसान आंदोलन के समर्थन में BJP सांसद का इस्तीफा…..

बता दें कि केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर पिछले 100 दिनों से किसानों का आंदोलन जारी है। दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के विरोध में किसान डटे हुए हैं। सरकार के साथ 11 दौर की वार्ता के बाद भी कोई सहमति नहीं बन पाई है। इसके बाद से सरकार और किसानों के बीच डेडलॉक जारी है। किसान तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी के लिए कानून बनाने की केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं लेकिन केंद्र इन कानूनों को रद्द करने के बजाय संशोधन करने को राजी है। यह किसानो को मंजूर नहीं है।

Share this story