Samachar Nama
×

Farah Khan: 43 साल की उम्र मां बनी फराह खान ने महिलाओं के लिए लिखा ओपन लेटर

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान आई वी एफ तकनीक के जरिए 43 साल की उम्र में मां बनी थी। जिस वक्त फराह खान मां बनी थी उस वक्त वो काफी ज्यादा चर्चा में आई थी। अब हाल ही में फराह खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है।
Farah Khan: 43 साल की उम्र मां बनी फराह खान ने महिलाओं के लिए लिखा ओपन लेटर

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान आई वी एफ तकनीक के जरिए 43 साल की उम्र में मां बनी थी। जिस वक्त फराह खान मां बनी थी उस वक्त वो काफी ज्यादा चर्चा में आई थी। अब हाल ही में फराह खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जो इस वक्त चर्चा में बना हुआ है। फराह खान ने एक ओपन लेटर शेयर किया है। जिसमे वो अपने मां बनने के सफर और मां बनने के अनुभव को शेयर कर रही है। आकपी जानकारी के लिए बता दें कि कोरियोग्राफर फराह खान के तीन बच्चे अन्या, कजार और डीवा है। फराह खान ने अपने इस पोस्ट में बताया कि उन्होंने उस वक्त मां बनने का फैसला किया जब उन्हेें लगा कि वो प्रेग्नेंट हो सकती है उस वक्त नहीं जब समाज ने इसकी मांग की और उन्हें लगा कि ये प्रेग्नेंट होने के लिए सही उम्र है। साथ ही फराह खान ने विज्ञान का शु​क्रिया अदा किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फराह खान आई वी एफ तकनीक के जरिए मां बनी थी। Farah Khan: 43 साल की उम्र मां बनी फराह खान ने महिलाओं के लिए लिखा ओपन लेटरफराह खान ने इस बात की खुशी जताई कि उनको देखकर अच्छा लगता है कि बहुत सी महिलाएं बगैर डर के ऐसा करने का फैसला ले रही हैं। साथ ही फराह खान ने एक टीवी शो की बात कही है। जो स्टोरी 9 मंथ्स की है। जिसका स्टेटमेंट है कि अगर प्यार के बिना शादी हो सकती है तो पति के बिना मां क्यों नहीं? इसके अलावा और भी कई सारी बाते फराह खान ने अपने इस पोस्ट में कही है। जो आप चाहे तो इस पोस्ट में देख सकते है।Farah Khan: 43 साल की उम्र मां बनी फराह खान ने महिलाओं के लिए लिखा ओपन लेटरअगर हम बात करें फराह खान की बात वो बॉलीवुड की कई फिल्मों में बतौर कोरियोग्राफर काम कर चुकी है। वहीं कई फिल्मों को डायरेक्ट भी कर चुकी है। अगर हम फराह खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने फिल्म एडिटर शिरीष कुंदर से शादी की है। जिन्होंने कई फिल्मों की एडिटिंग की है।Farah Khan: 43 साल की उम्र मां बनी फराह खान ने महिलाओं के लिए लिखा ओपन लेटर इसके अलावा कई जोकर और कीर्ति जैसी फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके है। इन दोनों की पहली मुलाकात फिल्म मैं हूं ना के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी करने का फैसला कर लिया था। आज दोनों के तीन बच्चे और वो अपने बच्चों के साथ एक खुशहाल लाइफ एन्जॉय कर रही है।Farah Khan: 43 साल की उम्र मां बनी फराह खान ने महिलाओं के लिए लिखा ओपन लेटर

Kajol: इस फिल्म से डिजिटल की दुनिया में डेब्यू करने जा रही काजोल

Kangana Ranaut: कंगना रनौत और रंगोली को मिली बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत, जाने क्या पूरा मामला

Shaheer Sheikh: अभिनेता शाहीर शेख ने अपनी गर्लफ्रेंड से की सगाई, तस्वीर शेयर कर किया ऐलान

Share this story