Samachar Nama
×

नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, 70 साल की उम्र में कोरोना से निधन

कोरोना महामारी से मशहूर शायर राहत इंदौरी का आज निधन हो गया है। 70 साल की उम्र में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उन्हे्ं अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी राजीव सिंह ने राहत इंदौरी की मौत की पुष्टि की है। चिकित्सकों का कहना है कि उन्हे लगातार तीन
नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, 70 साल की उम्र में कोरोना से निधन

कोरोना महामारी से मशहूर शायर राहत इंदौरी का आज निधन हो गया है। 70 साल की उम्र में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उन्हे्ं अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी राजीव सिंह ने राहत इंदौरी की मौत की पुष्टि की है। चिकित्सकों का कहना है कि उन्हे लगातार तीन हार्ट अटैक आए थे। इसके बाद आखिकार वो दुनिया को अलविदा कह गए।

नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, 70 साल की उम्र में कोरोना से निधन राहत इंदौरी के बेटे और युवा शायर सतलज राहत ने बताया था कि पिता चार महीने से सिर्फ नियमित जांच के लिए घर से बाहर निकले थे। चार-पांच रोज से उन्हें बैचेनी महसूस हो रही थी। अस्पताल में चिकित्सकों की सलाह पर एक्सरे कराया तो निमोनिया की शिकायत पाई गई। इसके बाद उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। टेस्ट रिपोर्ट में वो कोरोना संक्रमित पाए गए।

नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, 70 साल की उम्र में कोरोना से निधन

चिकित्सकों का कहना है कि उनके दोनों फेफडो़ं में निमोनिया था। सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कर रखा था। कुमार विश्वास ने राहत इंदौरी को कोरोना संक्रमित की खबर सुनकर ट्वीट किया था। कुमार विश्वास ने लिखा था कि कोरोना अबकी बार गलत आदमी से भिड़ गया है। राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी साझा की थी। राहत इंदौरी का जन्म 1 जनवरी 1950 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। उन्होंने उर्दू से स्नाकोत्तर की पढ़ा की थी। मुन्नाभाई एमबीबीएस, बेगम जान, घातक, इश्क, जानम, सर, आशियां और मर्डर जैसी फिल्मों में गीत लिखे थे।

Read More…
Rajasthan: क्या पायलट की प्रदेशाध्यक्ष और डिप्टी सीएम पदों पर होगी वापसी?
UP में भगवान भरोसे बेटियां! 3.8 करोड़ की स्कॉलरशिप पाने वाली छात्रा की छेड़खानी के दौरान मौत

Share this story