Samachar Nama
×

चलते वक्त कभी आपकी जेब से भी तो नहीं गिरे पैसे…

कई बार ऐसा होता हैं,कि अचानक ही चलते चलते जेब से सिक्के या फिर नोट नीचे गिरकर बिखर जाते हैं,और उस वक्त अधिकतर लोग खुद पर गुस्सा भी हो जाते हैं। कभी न कभी आपके साथ भी ऐसा ही कुछ न कुछ जरूर हुआ होगा। वही अगर आप भी ऐसे वक्त में झुंझला जाते हैं,तो
चलते वक्त कभी आपकी जेब से भी तो नहीं गिरे पैसे…

कई बार ऐसा होता हैं,कि अचानक ही चलते चलते जेब से सिक्के या फिर नोट नीचे गिरकर बिखर जाते हैं,और उस वक्त अधिकतर लोग खुद पर गुस्सा भी हो जाते हैं। कभी न कभी आपके साथ भी ऐसा ही कुछ न कुछ जरूर हुआ होगा। वही अगर आप भी ऐसे वक्त में झुंझला जाते हैं,तो एक बार यहां गौर जरूर करें। दरअसल अचानक सिक्के या फिर नोट का गिरना अशुभ नहीं बल्कि शुभ माना जाता हैं। प्र​कृति आपको आने वाले वक्त में बड़ी खुशखबरी के संकेत दे रही होती हैं।चलते वक्त कभी आपकी जेब से भी तो नहीं गिरे पैसे…

वही ज्यादातर लोग का मानना हैं,कि जब भी जेब से पैसे गिरते हैं,तो यह अशुभ होता हैं,बल्कि हकीकत में यह प्रकृति द्वारा दिया गया एक अच्छा संकेत होता हैं।मगर जेब से पैसे अचानक गिरने चाहिए। ना कि जानबूझ कर गिराएं हुए हो। जब आपकी जेब से पैसे गिरते हैं,तो इसका मतलब आपका जल्द ही अधिक धन की प्राप्ति होने वाली हैं। पैसों का बिखरने का मतलब ही अधिक धन होता हैं।चलते वक्त कभी आपकी जेब से भी तो नहीं गिरे पैसे…

वही आने वाले धन की ओर प्रकृति की तरफ से आपकी ओर इशारा करती हैं। मगर ये ऐसा धन होता हैं। जिसके बारे में आपने कभी भी सोचा तक नहीं होगा और जैसे अचानक आपकी जेब से पैसे गिरे हैं। वैसे अचानक ही आपको धन की प्राप्ति होगी। हालांकि भविष्य में मिलने वाले इस धन का कोई वक्त तो नहीं तय होता हैं। मगर कई बार आपको ये धन सीधा सीधा हाथ में न आकर किसी और प्रकार या फिर रूप से प्राप्त होता हैं। जिससे आपको फायदा मिलने वाला होता हैं। चलते वक्त कभी आपकी जेब से भी तो नहीं गिरे पैसे…

Share this story